आचंलिक

विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत मास्टर्स ट्रेनर्स की बैठक संपन्न

सीहोर। आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 सफलता पूर्वक स पन्न कराने के लिए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वृंदावन सिंह ने मास्टर ट्रेनर्स की बैठक आयोजित कर प्रशिक्षण संबंधी जानकारी विस्तार से दी।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि किसी भी कार्य को सफलता पूर्व कराने के लिए प्रशिक्षण सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। चुनाव संपन्न कराने वाले सभी अधिकारी एवं कर्मचारी जितने दक्ष होंगे उतनी ही सुगमता से चुनाव स पन्न होंगे। उन्होंने कहा कि कई बार छोटी सी जानकारी के अभव में बड़ी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। इसलिए मास्टर ट्रेनर्स को निर्वाचन से संबंधित छोटी से छोटी जानकारी होनी चाहिए तभी वे मतदान दलों को निर्बाध रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिए तैयार कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स पूरी गंभीरता से मतदान दलों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन की डायरी, ईवीएम, तकनीकी प्रशिक्षण देते हुए ईवीएम मशीन पूरी तरह से जांच परख के साथ ही मतदान केंद्र में वास्तविक मतदान शुरू होने से पहले मॉक पोल, मतदान समाप्ति के बाद की प्रक्रिया सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।


अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाता जागरूकता रैली आयोजित
आगामी विधानसभा 2023 के चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत आवासीय खेल परिसर में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई। आवासीय खेल परिसर से मतदाता जागरूकता रैली को सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता ने रवाना किया। मतदान के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निरन्तर विभिन्न प्रकार की जागरूकता गतिविधियों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। उन्होंने रैली में शामिल छात्रों से कहा कि वे अपने परिजन और आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने मतदाता जागरूकता प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

Share:

Next Post

भोपाल डीआरएम समेत अधिकारियों ने लिया रेलवे स्टेशन का जायजा

Sat Aug 5 , 2023
अमृत भारत योजना के तहत होगा पुनर्निर्माण 6 अगस्त को वर्चुअल शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी विदिशा। प्रधानमंत्री जी द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से रविवार छह अगस्त को अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत एक साथ देश के पांच सौ आठ रेल्वे स्टेशनों के पुर्नविकास का शिलान्यास किया जाएगा। गौरतलब हो कि विदिशा जिले की […]