आचंलिक

भोपाल डीआरएम समेत अधिकारियों ने लिया रेलवे स्टेशन का जायजा

  • अमृत भारत योजना के तहत होगा पुनर्निर्माण
  • 6 अगस्त को वर्चुअल शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

विदिशा। प्रधानमंत्री जी द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से रविवार छह अगस्त को अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत एक साथ देश के पांच सौ आठ रेल्वे स्टेशनों के पुर्नविकास का शिलान्यास किया जाएगा। गौरतलब हो कि विदिशा जिले की दो रेल्वे स्टेशन विदिशा एवं गंजबासौदा अमृत भारत स्कीम स्टेशन में शामिल की गई है।



मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा रेल्वे स्टेशन पर रविवार छह अगस्त को आयोजित होने वाले अमृत भारत स्टेशन स्कीम की तहत किए जाने वाले पुर्नविकास शिलान्यास कार्यक्रम मेंं शामिल होंगे। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला तथा भोपाल के डीआरएम श्री देवाशीष त्रिपाठी ने विदिशा रेल्वे स्टेशन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर भ्रमण कर जायजा लिया। वहीं व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया है। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा के अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारी के अलावा रेल्वे स्टेशन प्रबंधक श्री सीबी दीक्षित समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।

Share:

Next Post

पहली बार पाराशरी नदी पुल पर आई... यातायात डायवर्ट करना पड़ा

Sat Aug 5 , 2023
गंजबासौदा। गुरुवार सुबह से शुरू हुई बारिश का क्रम शुक्रवार को भी जारी रहा 2 मिनट तक लगातार मूसलाधार बारिश तो कभी भी रिमझिम बारिश के कारण शहर के बीच में बहने वाली पाराशरी नदी पुल पर आ गई। जिसके कारण वेदन खेड़ी पुल के ऊपर करीब 2 घंटे तक पानी बना रहा इस दौरान […]