इंदौर न्यूज़ (Indore News)

विजयनगर, देवास नाका और बापट चौराहा पर सडक़ों के ब्लैक स्पाट को लेकर आज बैठक

  • मप्र रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन और निगम के अफसर इसके निराकरण के लिए करेंगे मंथन
  • ज्यादा दुर्घटनाओं वाले चौराहों को सुधारेंगे

इंदौर (Indore)। विजयनगर (vijayanagar), देवास नाका (Dewas checkpoint) और बापट चौराहे (Bapat Square) पर लगातार होने वाली दुर्घटनाओं और सडक़ों के ब्लैक स्पाट को लेकर आज मप्र रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन और नगर निगम के अफसरों के बीच चर्चा होगी, जिसमें चौराहों के सुधार कार्य को लेकर निर्णय भी लिए जा सकते हैं। पिछले दिनों शहर के कई स्थानों पर लगातार दुर्घटनाओं के बाद यातायात पुलिस और नगर निगम के यातायात विभाग के अधिकारियों ने वहां का दौरा किया था और बारीकी से पूरे मामले का पता लगाने की कोशिश की थी कि आखिर उक्त क्षेत्रों में इतनी दुर्घटनाएं क्यों हो रही हैं।


देवास नाका, विजयनगर, बापट चौराहे पर पिछले 6 माह में दुर्घटनाओं के रिकार्ड तैयार किए गए और आज इसको लेकर खंडवा रोड स्थित मप्र रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन के कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया है। निगम अधिकारी वैभव देवलासे के मुताबिक उक्त सडक़ों के चौराहों और ब्लैक स्पाट को लेकर बैठक में चर्चा होगी। इसमें कार्पोरेशन के अधिकारियों के साथ-साथ निगम के अधिकारी महेश शर्मा और कई इंजीनियरों की टीम साथ रहेगी। इसके अलावा शहर के अन्य स्थानों पर होने वाली दुर्घटनाओं और खराब चौराहों के मामले में भी चर्चा की जाएगी।

Share:

Next Post

इंदौर से चलने वाली सभी स्पेशल सफल, पुणे स्पेशल भी पैक हुई

Wed May 17 , 2023
पहले ही फेरे में मिली अच्छी बुकिंग, सभी स्पेशल ट्रेन में वेटिंग रही इंदौर। इंदौर (Indore) से चलाई जा रही पांचों समर स्पेशल ट्रेनें (summer special trains) पूरी तरह सफल रही हैं। महू-इंदौर-पटना साप्ताहिक स्पेशल तो पहले से लोकप्रिय थी, बाद में घोषित की गई चार अन्य स्पेशल ट्रेनें भी यात्रियों को खूब रास आ […]