इंदौर न्यूज़ (Indore News)

चोइथराम मंडी में व्यापारियों को गेट पर ही रोका


मंडी प्रशासन के समझाने के बाद अंदर जाने दिया
इंदौर।  चोइथराम मंडी (Choitharam Mandi) में कोरोना गाइड लाइन (Corona Guide Line) का पालन करने के लिए कल जहां नगर निगम (municipal Corporation)  की टीम ने यहां माल बेचने वाले किसानों व हम्मालों को गेट पर रोक कर गिरफ्तारी की, वहीं आज सुबह व्यापारियों को ही रोक दिया और अंदर नहीं जाने दिया।
प्रशासन के इस कदम का व्यापारियों ने गेट पर काफी विरोध किया, जिसके बाद मंडी प्रशासन के अधिकारियों ने हस्तक्षेप करते हुए निगम अधिकारियों को समझाया कि ये व्यापारी हैं। अगर अंदर नहीं जाएंगे तो दुकानें कौन खोलेगा। इस पर निगम अधिकारी माने और उन्हें अंदर जाने दिया गया। कल भी निगम की टीम ने यहां माल बेचने आए किसानों (Farmers) को पकड़ लिया था, जिससे किसान आक्रोशित हैं। आज ग्रामीण क्षेत्रों के कई किसान माल लेकर ही नहीं आए। मंडी के अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के लिए कार्रवाई करे, लेकिन इस तरह से व्यापारियों व किसानों को नहीं पकड़ा जाए। मंडी के कर्मचारी तडक़े 3 बजे से ही गेट और परिसर में घूमकर गाइड लाइन का पालन करवाते रहते हैं। किसी दुकान पर भीड़ जुटती है तो तुरंत हस्तक्षेप करते हुए व्यापारी को डांट-फटकार लगाई जाती है। मंडी में माल की आवक कम होने से आज हरी सब्जी सहित टमाटर, आलू, प्याज, अदरक, लहसुन, मिर्च के भाव में तेजी है।


व्यापारी बोले…बंद कर दो मंडी
मंडी व्यापारियों (Market Dealers) का कहना है कि कोरोना (Corona) महामारी के कारण मंडी में आम जनता की इंट्री बंद कर दी गई है। कुछ खेरची व्यापारी आ रहे हैं तो ऊपर से रोज-रोज नगर निगम की टीम की दादागीरी अब बर्दाश्त नहीं हो रही है। इससे तो बेहतर यही रहेगा कि मंडी बंद कर दें।

Share:

Next Post

शेयर बाजार में तेजी का रुख, हरे निशान के साथ हुई कारोबार की शुरूआत

Thu May 6 , 2021
  नई दिल्ली। इस सप्ताह का चौथा कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) के लिए तेजी वाला बनता नजर आ रहा है। बाजार ने आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हरे निशान में की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 200.23 अंक की उछाल के साथ 48877.78 अंक के स्तर […]