भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

हवा की दिशा बदलते ही पारा गिरा

  • तीन-चार दिन ठंड से राहत के आसार नहीं

भोपाल। उत्तर भारत के हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में हो रही बर्फबारी के कारण राजधानी मेें शीत लहर शुरू हो गई है। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि नार्थ से स्ट्रांग वेव लगातार आ रही हैं। इसके कारण प्रदेश भर में रात का तापमान सामान्य से नीचे आया है। यह स्ट्रांग वेव अभी लगातार आ रही हैं। ऐसे में आज से प्रदेश में शीत लहर शुरू हो गई है। मौसम विशेषज्ञ अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक साल खत्म होने तक अब मौसम सर्द ही रहेगा। रात को पारा घटकर फिर 7 से 8 डिग्री के बीच पहुंच सकता है। अधिकतम तापमान में भी गिरावट जारी रहेगी। नया साल शुरू होते ही बादल भी नजर आने के पूरे आसार हैं। अरब सागर से नमी मिलने की वजह से हल्के बादल 2 से 3 जनवरी के बीच रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी होने के आसार हैं। बादलों की वजह से तापमान में वृद्धि नहीं होगी। बादलों के साथ ही हवा का रूख भी उत्तरी रहेगा। इससे दिन और रात के तापमान में काफी गिरावट आने की संभावना है।

सीवियर कोल्ड डे भी हो सकते हैं
शुक्ला के मुताबिक यदि अधिकतम तापमान 6,5 डिग्री तक और गिर गया तो यह सीवियर कोल्ड डे माना जाएगा। फिर चाहे न्यूनतम तापमान कितना अभी नीचे चला जाए। अधिकतम तापमान में गिरावट होने पर कोल्ड डे घोषित किए जाते हैं।

Share:

Next Post

पात्र अभ्यर्थियों ने कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक की भर्ती की मांग की

Tue Dec 29 , 2020
नेट, सेट एवं पीएचडी योग्यता धारी संघ ने उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन भोपाल। प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों की स्थाई भर्ती के लिए नेट, सेट एवं पीएचडी धारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल पहुंचकर सोमवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन नेट, सेट एवं पीएचडी योग्यता […]