इंदौर न्यूज़ (Indore News)

चार दिन में 10 डिग्री उछला पारा

  • दिन में तीखी धूप ने बढ़ाई गर्मी की चुभन, शनि और रविवार को बारिश के आसार

इंदौर (Indore)। शहर में कुछ दिनों पहले तक भारी बारिश करने वाले बादल अचानक गायब हो गए हैं। आसमान साफ हो चुका है और दिन में सूरज जमकर गर्मी बरसा रहा है। इसके कारण पिछले चार दिनों में दिन के तापमान में करीब 10 डिग्री का उछाल आया है। रविवार को जहां दिन का पारा 22.6 डिग्री पर था, वहीं कल यह उछलकर 32.1 डिग्री पर पहुंच गया। इससे लोग गर्मी से परेशान होने लगे हैं। मौसम विभाग की माने तो शनि और रविवार को बारिश के आसार हैं।


विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल पूरे जिले में कहीं बारिश रिकार्ड नहीं हुई है। कल दिन का अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलीं, जिनकी अधिकतम गति 11 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आज और कल भी मौसम खुला ही रहेगा, वहीं शनिवार और रविवार को अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके बाद मौसम साफ ही रहने का अनुमान है। शहर में बारिश औसत से ज्यादा हो चुकी है। सारे नदी-तालाब भर चुके हैं, इसलिए अब बारिश को लेकर कोई चिंता भी नहीं है। बारिश के बाद अब शहर की सडक़ों पर गड्ढे हो गए हैं, वहीं निचली बस्तियों में गंदगी और कीचड़ अब तक जमा है।

Share:

Next Post

इंदौर : भीषण सडक़ हादसा, एक्टिवा सवार दो युवकों को आयशर ने मारी टक्कर, एक की मौत

Thu Sep 21 , 2023
इंदौर। देर रात को लसूडिय़ा इलाके (Lasudia Area) में सडक़ हादसा हुआ। एक्टिवा (Activa) सवार दो युवकों को आयशर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से एक युवक तो कई फीट तक घिसटता चला गया। गंभीर चोटें लगने के चलते उसकी मौत हो गई। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था। लसूडिय़ा पुलिस (Lasudia Polec) […]