बड़ी खबर

मौसम विभाग की चेतावनी, पुडुचेरी और कराईकल में सबसे ज्यादा तबाही मचाएगा चक्रवात “निवार”

नई दिल्ली । बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात निवार के बुधवार के आधी रात से रफ्तार पकड़ने की संभावना है। विशेषकर पुडुचेरी और कराईकल में यह तूफान सबसे ज्यादा तबाही मचा सकता है। यहां भारी बारिश के साथ 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ. मृत्यंजय महापात्रा के मुताबिक चक्रवात निवार धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। इस तूफान की रफ्तार इस कदर होगी जिससे टीन के बने घर, पेड़ों के जड़ से उखड़ने के साथ केले और धान की खेती को नुकसान पहुंचा सकता है। बहुत तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

निवार तूफान बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम से आगे बढ़ते हुए उत्तर पश्चिम की तरफ 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। यह तूफान तमिलनाडु के कडलूर से 240 किलोमीटर दक्षिण पूर्व, 250 किलोमीटर पुडुचेरी और दक्षिण-पूर्व के चेन्नई 300 किलोमीटर है।

Share:

Next Post

एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप पहली बार 8 लाख करोड़ के पार

Wed Nov 25 , 2020
– मार्केट कैप के मामले में देश की तीसरी सबसे मूल्‍यवान कंपनी नई दिल्‍ली। निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) शुरुआती कारोबार के दौरान पहली बार बुधवार को आठ लाख करोड़ रुपये के पार हो गया। इस उपलब्धि को हासिल करने वाला ये देश का पहला बैंक है। बॉम्‍बे स्‍टॉक […]