देश

मौसम विभाग का अलर्ट: 3 दिसंबर को आ सकता है कई राज्‍यों में चक्रवाती तूफान ?

भोपाल (Bhopal)। मौसम विभाग (weather department) की ओर से कई राज्यों में मौसम खराब होने को लेकर चेतावनी जारी की गई है! इसके तहत कई राज्यों में बारिश, आंधी की गतिविधियां देखी जा सकती है! भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को एक पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें चक्रवाती तूफान आने की आशंका है। आईएमडी ने कहा है कि 3 दिसंबर के आसपास बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान आने की संभावना है, हालांकि, इसका असर ओडिशा तक जाने की संभावना नहीं है। आईएमडी ने कहा है कि संभावित चक्रवात के प्रभाव का आकलन शुक्रवार को समुद्र में दबाव बनने के बाद ही किया जा सकता है।

आईएमडी वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा, “संभावित चक्रवात के मार्ग और अन्य मापदंडों का अनुमान अवसाद के गठन के बाद ही लगाया जा सकता है। इसलिए हमने ओडिशा या तट पर किसी अन्य स्थान पर प्रभाव के बारे में कुछ नहीं बताया है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगले चार दिनों तक ओडिशा तट के लिए कोई चेतावनी नहीं है। उन्होंने कहा कि ओडिशा तट के लिए मछुआरों के लिए भी कोई चेतावनी नहीं है।



इस बीच आईएमडी ने एक विशेष बुलेटिन में कहा कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर पर कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित हो गया है। मौसम एजेंसी ने कहा कि इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 24 घंटों के दौरान बंगाल की दक्षिण-पूर्व खाड़ी के ऊपर एक दबाव में तब्दील होने की संभावना है।

आईएमडी ने कहा, ”पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ते हुए यह धीरे-धीरे तीन दिसंबर के आसपास बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा।” इसके बाद यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों तक पहुंचेगा। 4 दिसंबर की सुबह के आसपास एक चक्रवाती तूफान के रूप में बदल जाएगा।”

एक दिसंबर की सुबह से दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में 40-50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवा चलने की संभावना है। 2 दिसंबर की सुबह से 50-60 किमी प्रति घंटे से लेकर 70 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवा चलने की संभावना है। आईएमडी ने यह जानकारी दी है।

Share:

Next Post

EXIT पोल : मोदी मैजिक कायम, राहुल का जाति जनगणना का कार्ड फेल

Fri Dec 1 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (assembly elections) के संपन्न होते ही एग्जिट पोल (exit poll) करने वाली तमाम एजेंसियों (agencies) ने अपना अनुमान बता दिया है। एक तरहप जहां मध्य प्रदेश में भाजपा वापसी करती दिख रही है तो वहीं, राजस्थान में कांग्रेस-बीजेपी के बीच टक्कर है। छत्तीगढ़ और तेलंगाना में […]