इंदौर न्यूज़ (Indore News)

महू से होगी मीटरगेज की रवानगी

  • पातालपानी भेजे जाएंगे लोको और कोच

इंदौर (Indore)। महू-ओंकारेश्वर (Mhow-Omkareshwar) रोड मीटरगेज खंड 1 फरवरी से बंद होने के बाद रेलवे ने महू स्टेशन (mhow station) से मीटरगेज की रवानगी की तैयारी कर ली है। फरवरी में छोटी लाइन के लोको और कोच पातालपानी स्टेशन पर भेज दिए जाएंगे। जो कोच पुराने हो चुके हैं और चलने लायक नहीं हैं, उन्हें डिस्मेंटल किया जाएगा। महू यार्ड में बिछी छोटी लाइन की पटरियां भी उखाडक़र हटा दी जाएंगी। वहां रेलवे बड़ी लाइन के हिसाब से यार्ड, स्टेब्लिंग और लूप लाइन आदि का विकास करेगा।

सूत्रों ने बताया कि फरवरी अंत तक महू से छोटी लाइन, कोच और लोको आदि पूरी तरह हटाने के हिसाब से काम किया जा रहा है। पिछले दिनों रेलवे ने महू से छोटी लाइन हटाने, बड़ी लाइन बिछाने और गिट्टी बिछाने समेत विभिन्न कार्यों के लिए 18.24 करोड़ रुपए के टेंडर बुलाए हैं। फरवरी अंत तक यह काम किसी एजेंसी को सौंपने की तैयारी है। इसके बाद मार्च से काम शुरू होंगे।


महू स्टेशन के प्लेटफार्म एक की छोटी लाइन और पास में बिछी लूपलाइन को भी उखाडक़र वहां बड़ी लाइन बिछाई जाना है। प्लेटफार्म एक को बड़ी लाइन के हिसाब से अपग्रेड किया जा रहा है और नई स्टेशन बिल्डिंग भी बनाई जा रही है। इसके अलावा वहां बड़ी लाइन के लिए प्लेटफार्म चार भी बनाया जा रहा है। फिलहाल महू में बड़ी लाइन के दो प्लेटफार्म हैं। एक और चार नंबर प्लेटफार्म का काम 2023 में पूरा होने के बाद इंदौर की कई ट्रेनों को महू तक बढ़ाया जा सकेगा। इससे इंदौर पर दबाव तो कम होगा ही, महू के यात्रियों को अतिरिक्त ट्रेनें मिल सकेंगी। अभी ज्यादातर ट्रेनें इंदौर से चलने के कारण यात्रियों को बस या निजी साधनों से इंदौर तक आना-जाना पड़ता है, जिससे समय और पैसा ज्यादा खर्च होता है।

Share:

Next Post

बच्चों के प्रति अपराधों में अदालतें सख्त, अब तक आधा दर्जन सजा-ए-मौत से नपे

Tue Feb 7 , 2023
इंदौर, बजरंग कचोलिया। मिनी मुंबई (Mini Mumbai) यानी इंदौर (Indore) में लाइफ स्टाइल चेंज हुई तो बच्चों के साथ अपराधों की संख्या व क्रूरता के तौर- तरीके भी बढ़ गए, जिसके चलते बच्चों के प्रति अपराधों में अब अदालतें सख्त रवैया अपना रही हैं। अब तक आधा दर्जन मुजरिम सजा-ए-मौत यानी मृत्युदंड की सजा से […]