इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दूसरे दिन भी मेट्रो का सफल सेफ्टी रन, एस्केलेटर भी हुए चालू

लगातार व्यस्त चल रहे मुख्यमंत्री से ट्रायल रन की तिथि तय करवाने में जुटा मेट्रो कॉर्पोरेशन, सिलीगुड़ी से भी इंदौर आकर कर रहे हैं कई मजदूर काम

इंदौर। मेट्रो (Metro) के ट्रायल रन (Trial Run) की तैयारियां वैसे तो पूरी हो गई है। अब लगातार व्यस्त चल रहे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) से समय लेना है। ट्रायल रन से पहले गांधी नगर स्थित डिपो में ही सेफ्टी रन चल रहा है। शनिवार को तेज बारिश में कॉर्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने सेफ्टी रन का जायजा लिया। साथ ही गांधी नगर स्टेशन को भी देखा, जहां पर एस्के लेटर को भी चालू कर दिया है और सिलीगुड़ी से आए मजदूरों से भी उन्होंने चर्चा की और उनके खाने, रहने की व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेकर ठेकेदार फर्म को भोजन की अच्छी व्यवस्था इन मजदूरों के लिए करने के निर्देश भी दिए।


विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले इंदौर और भोपाल में मेट्रो का ट्रायल रन कराया जाना है। इंदौर में तो लगभग 10 दिन पूर्व ही तीन कोच की पहली मेट्रो ट्रेन गांधी नगर डिपो पहुंच गई और असेम्बलिंग के बाद उसे ट्रायल रन के लिए तैयार भी कर दिया गया। अभी डिपो में ही उसका सेफ्टी रन चल रहा है। शनिवार के बाद कल रविवार को भी डिपो के अंदर ट्रेन को चलाकर देखा गया। अब इस पहली ट्रेन को 6 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर ट्रायल रन के दौरान चलाया जाएगा, जिसके लिए मुख्यमंत्री से तारीख तय करवाना है। अभी 14 सितम्बर की तारीख तय की थी। मगर जन आशीर्वाद यात्रा से लेकर अन्य आयोजनों के साथ-साथ प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों में भी मुख्यमंत्री व्यस्त हैं। लिहाजा संभावना है कि 20 सितम्बर या उसके बाद की कोई तारीख पर ही ट्रायल रन होगा। हालांकि मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी मनीष सिंह का कहना है कि ट्रायल रन को लेकर हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है। शनिवार को भोपाल से इंदौर पहुंचे श्री सिंह ने तेज बारिश में भी डिपो परिसर का दौरा किया और उनके सामने ही सेफ्टी रन लिया गया। वहीं गांधी नगर स्टेशन के भी चल रहे कार्यों को देखा और वहां सिलीगुड़ी से आकर काम कर रहे मजदूरों से भी आत्मीयता से चर्चा की और उनके आवास, भोजन की जानकारी ली और अधिकारियों-ठेकेदार फर्म को मजदूरों को ध्यान रखने के विशेष निर्देश भी दिए। एमडी सहित अन्य मेट्रो अधिकारी और मीडियाकर्मियों ने भी छाते लगाकर सेफ्टी रन का जायजा लिया। हालांकि सभी तरबतर भी हो गए। इस दौरान जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त संचालक श्री पटेल भी मौजूद रहे।

Share:

Next Post

3 लाख तक पहुंच गई मतदाता सूची सुधार आवेदनों की संख्या

Mon Sep 11 , 2023
आज अंतिम दिन… कर सकेंगे दावे-आपत्तियां, मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए कल से चलेगी उल्टी गिनती…4 अक्टूबर को होगा प्रकाशन इंदौर। चुनाव आयोग (election Commission) के निर्देश पर मतदाता सूची में नाम जोडऩे, हटाने और संशोधन के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं, जिसकी आज अंतिम तिथि है। लगभग 3 लाख आवेदन मतदाता सूची सुधार […]