विदेश

मेक्सिको सिटी: धार्मिक स्थल पर जा रही बस इमारत से टकरायी,19 तीर्थयात्रियों की मौत

सेंट्रल मेक्सिको। सेंट्रल मेक्सिको(central mexico) में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा(bus crash) हो गया, यहां एक बस के दुर्घटनाग्रस्त(bus crash) होने से 19 लोगों की मौत (19 people died) हो गई और 32 अन्य घायल हो गए. बस तीर्थयात्रियों से भरी थी और उन्हें लेकर एक धार्मिक स्थल पर जा रही थी. लेकिन, रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गई है. राज्य के अधिकारियों का कहना है कि बस के ब्रेक फेल (bus brakes fail) हो गए थे और वह एक इमारत में जा(Bus rammed into a building) टकराई.
बस में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें राज्य की राजधानी टोलुका के अस्पताल ले जाया गया है. असिस्टेंट स्टेट इंटीरियर सेक्रेटरी रिकार्डो डी ला क्रूज़(Assistant State Interior Secretary Ricardo de la Cruz) ने कहा कि दुर्घटना मेक्सिको सिटी के दक्षिण-पश्चिम में जोक्विसिंगो की बस्ती में हुई. बस पश्चिमी राज्य मिचोआकन से चल्मा जा रही थी. यह ऐसा शहर है, जहां सदियों से रोमन कैथोलिक तीर्थयात्री आते रहे हैं.



12 दिसंबर, वर्जिन ऑफ ग्वाडालूप का दिन पास आ रहा है, ऐसे में कई मेक्सिकन लोग धार्मिक तीर्थयात्रा पर जाते हैं. इस दौरान वह अक्सर संकरी सड़कों पर चलते हैं, बाइकों से चलाते हैं या पुरानी बसों में यात्रा करते हैं. यहां दुर्घटनाएं आम हैं, कोई असामान्य नहीं हैं.
बता दें कि 1521 की विजय से पहले पूर्व-हिस्पैनिक समय में चल्मा एक पवित्र स्थल था। मानने वालों का कहना है कि स्पैनिशों के आने के बाद यहां एक गुफा में चमत्कारिक रूप से एक क्रॉस दिखाई दिया, जो एक एज़्टेक भगवान को समर्पित था, जिससे चल्मा एक ईसाई तीर्थ स्थल बन गया.

Share:

Next Post

शुक्र के राशि परिवर्तन से इन राशि वालों को होगा लाभ, देखे आपकी राशि पर क्‍या होगा असर

Sat Nov 27 , 2021
नई दिल्ली । ज्योतिष के अनुसार गुरु ग्रह(Jupiter) के बाद शुक्र ग्रह सबसे शुभ ग्रह माना जाता है। शुक्र ग्रह(planet venus) के शुभ प्रभाव से व्यक्ति को सारी सुख सुविधाएं प्राप्त होती हैं। इस ग्रह का राशि परिवर्तन काफी अहम माना जाता है। शुक्र के गोचर की अवधि लगभग 23 दिन की होती है यानि […]