ज़रा हटके विदेश

चीन का नया आविष्‍कार, बनाई हवा में चलने वाली ट्रेन, जानिए क्या है खासियत

नई दिल्‍ली । दुनियाभर में चीन (China) अपने नए-नए आविष्कारों और नई तकनीक के निर्माण के लिए जाना जाता है. चीन अक्सर ऐसी टेक्नोलॉजी (technology) को गढ़ता है जिसकी परिकल्पना असल जिंदगी में करना थोड़ा मुश्किल होता है. इस बार चीन ने हवा में तैरने वाली ट्रेन (Train) का निर्माण करके पूरी दुनिया को चौंका दिया है.

चीन ने दुनिया की पहली स्काई ट्रेन (Sky Train) बनाई जो हवा में चलती है. जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने. ये ट्रेन जमीन से ऊपर हवा में चुंबकीय ट्रैक पर चिपककर चलेगी. ट्रेन की जो फोटो सामने आई है उसे देखकर हो सकता है आप कन्फ्यूज हो जाएं और आप अपने मोबाइल या लैपटॉप की स्क्रीन को सीधा करने की कोशिश करने लगें क्योंकि ये ट्रेन उल्टी ही चलती है. ये स्काई ट्रेन हवा में बिल्कुल चमगादड़ की तरह उल्टी लटकी प्रतीत होती है.

क्या है इस ट्रेन में खास
चीन की ये ट्रेन हवा में चुंबक के सहारे चलती है. चीन ने शुरुआती तौर पर 2,600 फीट लंबा ट्रैक ही तैयार किया है. इस स्काई ट्रेन की अधिकतम रफ्तार फिलहाल 70 किमी प्रति घंटा रखी गई है. एक खास बात है कि ये बिना आवाज किए चुपचाप हवा में चलती है. स्काई ट्रेन ने अन्य कई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को अपनाया है जैसे स्वचालित ड्राइविंग और कार्बन पीक.


मध्य चीन के हुबेई प्रांत के वुहान में ऑप्टिक्स वैली ऑफ चाइना (OVC – Optics Valley Of China) में पर्यटक स्थलों की सैर के तहत ये स्काई ट्रेन परियोजना डिज़ाइन की गई है. इस ट्रेन में 70 किमी प्रति घंटा की स्पीड से एक साथ 200 यात्री यात्रा कर सकते हैं. यही वजह है कि ये वाणिज्यिक के लिए चीन की पहली स्काई ट्रेन बन गई है. चीन की इस पहली वाणिज्य स्काई-ट्रेन ने शुक्रवार यानी 26 अगस्त को पूर्वी चीन के शेडोंग प्रांत के किंगदाओ में सीआरआरसी सिफांग कंपनी (CRRC Sifang) के कारखाने में उत्पादन लाइन से शुरू की है.

सीआरआरसी सिफांग ने ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए बताया है, “वाहन का पूरा संचालन स्वचालित रूप से नियंत्रित होता है जिसका अर्थ है कि यह मैन्युअल संचालन के बिना ही अपने आप ही दरवाजे खोल और बंद कर सकता है. ड्राइवर को सिर्फ आपात स्थिति से निपटने की जरूरत होगी.” सीआरआरसी सिफांग ने ये भी बताया है कि यह अधिक कुशल और ऊर्जा की बचत करने वाले स्थायी चुंबक मोटर और चर आवृत्ति एयर कंडीशनर के माध्यम से प्रति व्यक्ति प्रति 100 किमी ऊर्जा खपत को 15 प्रतिशत तक कम करने में मदद करता है.

क्या है भविष्य की योजना
चीन ने ये उम्मीद जताई है कि स्काई ट्रेन वुहान (Wuhan) के लिए एक नए पर्यटन आकर्षण का केंद्र होगी. इसके अतिरिक्त ये स्काई ट्रेन (Sky Train) यात्रियों को अत्याधुनिक तकनीकों और ट्रेन में 270 डिग्री के दृश्य के साथ एक रोमांचक राइड का अनुभव भी कराएगी.

Share:

Next Post

मॉडर्ना ने फाइजर व BioNTech पर Covid Vaccine पेटेंट उल्लंघन के लिए मुकदमा दायर किया, ये है मामला

Sat Aug 27 , 2022
नई दिल्ली। अमेरिकी फार्मा कंपनी मॉडर्ना ने अपनी प्रतिद्वंदी कोविड वैक्सीन निर्माता कंपनियों फाइजर (Pfizer) और बायोएनटेक (BioNTech) पर मुकदमा दर्ज किया है। मॉडर्ना ने अपनी दोनों प्रतिद्वंदी कंपनियों पर उनके कोविड 19 वैक्सीन को विकसित करने के दौरान पेटेंट कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। कंपनी ने शुक्रवार को बयान जारी कर […]