इंदौर न्यूज़ (Indore News)

7 अक्टूबर से शुरू होगी महू इन्दौर-भोपाल इंटरसिटी


लंबे समय से अपडाउनर्स कर रहे थे मांग, सड़क मार्ग का ट्रैफिक कम होगा

इंदौर। इन्दौर से चौथी ट्रेन के रूप में महू-इन्दौर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरूआत की जा रही है, जिससे डेली अपडाउनर्स को फायदा मिलेगा। लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी। बुधवार 7 अक्टूबर से यह ट्रेन शुरू हो रही है।

अनलॉक होते ही भोपाल के सरकारी दफ्तर भी खुल गए थे और इन्दौर से भोपाल तक सड़क ट्राफिक बढ़ गया था। इन्दौर से भोपाल के लिए सीधी ट्रेन न होने के कारण अपडाउनर्स और अन्य यात्री भी परेशान हो रहे थे। इन्दौर से अभी तक चार ट्रेनें शुरू की जा चुकी है, जिसमें सबसे पहली ट्रेन जबलपुर से इन्दौर के बीच ओवरनाइट एक्सप्रेस शुरू की गई थी। हालांकि यह ट्रेन भोपाल होकर निकलती है, लेकिन इसका समय भोपाल पहुंचने का रात का था। इसके बाद इन्दौर से हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस और इन्दौर-दिल्ली निजामुद्दीन इंटरसिटी एक्सप्रेस शुरू की गई। क्षिप्रा एक्सप्रेस भी भोपाल जाती है, लेकिन यह भी अलसुबह भोपाल पहुंचती है। चौथी ट्रेन भिंड-ग्वालियर-इन्दौर इंटरसिटी भी शुरू हो चुकी है और अब पांचवी ट्रेन के रूप में महू-इन्दौर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस शुरू की जा रही है। रेलवे ने 7 अक्टूबर से ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है। यह ट्रेन पुराने समय पर ही संचालित होगी।

तीन स्टेशनों पर नहीं रुकेगी ट्रेन
यह ट्रेन महू से चलकर सीधे इन्दौर आकर यहां से देवास, मक्सी, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर होते हुए भोपाल जाएगी। पहले यह ट्रेन बेरछा, कालापीपल और सीहोर में भी रूकती थी, लेकिन अभी इसका स्टॉपेज इन स्टेशनों पर नहीं दिया गया है।

Share:

Next Post

अपनों को साध लेंगे तो नेपानगर को नाप लेंगे भाजपाई

Mon Oct 5 , 2020
अपने ही नाविकों को पतवार थमाने से भाजपा को डर रूठों को समझाने और बिगड़ों को मनाने के लिए इंदौरियों पर भरोसा इंदौर। भाजपा को अपनी वैतरणी पार करने में इस बार अपने नाविकों को ही पतवार थमाने में डर लग रहा है… इंदौर के सांवेर में जहां मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने तुरूप समझे जाने […]