img-fluid

महू आर्मी वॉर कॉलेज के सैनिकों के साथ मिलकर 51 हजार पेड़ पौधे लगाएगी

June 23, 2025

हर्बल आइटम बनाने वाली 142 साल पुरानी कम्पनी

इंदौर। शहर (Indore) से थोड़ी सी दूर नेट्रेक्स ऑटो टेस्टिंग सेंटर (NATRAX AUTO TESTING CENTER)  के पास स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क (Smart Industrial Park) में साल 2021 में स्थापित हर्बल आइटम (Herbal Items) बनाने वाली कम्पनी महू आर्मी वॉर कॉलेज (Army War College) के जांबाज सैनिकों के साथ मिलकर महू केंटोन्मेंट बोर्ड एरिया में 51 हजार पेड़-पौधे लगाने जा रही है।



देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों के ट्रेनिंग सेंटर महू शहर में पर्यावरण और हरियाली हमेशा सुरक्षित रहे, इसके लिए देश की लगभग 142 साल पुरानी कम्पनी डाबर ने वन विभाग की सामाजिक वानिकी यूनिट से 8 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के 51 हजार पौधे खरीदकर महू केंटोन्मेंट बोर्ड को दिए हैं। स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क में स्थापित डाबर कम्पनी की सीएसआर यूनिट के सीनियर एक्जीक्यूटिव नरेश कुमार ने बताया कि महू आर्मी वॉर कॉलेज और बोर्ड के सहयोग से कम्पनी के कर्मचारी महू केंटोन्मेंट बोर्ड एरिया में पेड़-पौधे लगाने का अभियान चलाने जा रहे हैं।

बादाम सहित बीस से ज्यादा प्रजातियों के पेड़- पौधे लगाएंगे
महू केंटोन्मेंट बोर्ड से संबंधित एरिया जिन प्रजातियों के पेड़ -पौधे लगाने जा रहे हैं उनमें 20 से ज्यादा प्रजाति के पेड़-पौधे शामिल हैं। इनमें कटहल, शीशम, अमरूद, अशोक, पारस पीपल, आंवला, करंज, नीम, शहतूत, बादाम, गुड़हल, बेलपत्र, सीताफल सहित अन्य छायादार, फलदार, खुशबूदार पेड़ शामिल हैं।

प्रकृति के अहसान की छोटी सी किस्त अदा करती है कम्पनी
कम्पनी के एक्जीक्यूटिव कुमार ने बताया कि उनकी कम्पनी 1983 से हर्बल, यानी वनस्पति और औषधीय जड़ी-बूटियों से लेकर पेड़-पौधों के फल, फूल, जड़, तने की छाल को लेकर हर्बल दवाइयां बनाती आ रही है। कम्पनी जो कुछ भी बना रही है उसमें प्रकृति का ही योगदान है। इसलिए कम्पनी हर साल पेड़-पौधे लगाकर प्रकृति के अहसान की बहुत ही सूक्ष्म, यानी छोटी सी किस्त अदा करने की कोशिश करती आ रही है।

जोशीला सहित 6 साहित्यकार हुए सम्मानित
जनपदीय बोलियों के साथ हिंदी मज़बूत होगी, संत सिंगाजी की बोली निमाड़ी को उपेक्षित कर दिया गया है, इसलिए जनपदीय बोलियों को भी मान मिले। यह बात जगदीश ‘जोशीला’ ने मातृभाषा उन्नयन संस्थान, सीईपीआरडी और इंदौर लेखिका संघ के साहित्यकार सम्मान समारोह में कही। निमाड़ गौरव, वर्ष 2025 में पद्मश्री जगदीश ‘जोशीला’ का अभिनंदन और सरोज कुमार को जीवन गौरव सम्मान दिया गया। डॉ. पद्मा सिंह, डॉ. सुनीता फडऩीस और मुन्नी गर्ग को साहित्य रत्न सम्मान और सत्यनारायण मंगल, मणिमाला शर्मा, नितेश गुप्ता को सम्मानित किया।

Share:

  • बायपास, रिंग रोड और एबी रोड पर पुलिस की चेकिंग, ड्रिंक एंड ड्राइव में 100 धराए

    Mon Jun 23 , 2025
    इंदौर। शहर (Indore) में पुलिस (Police) वीकेंड (Weekend) पर शराब पीकर गाड़ी चलाने (drink and drive) वालों की चेकिंग करती है। यह चेकिंग प्रमुख रूप से बायपास, रिंग रोड और एबी रोड पर की जा रही है। कल फिर पुलिस की चेकिंग में 100 से अधिक लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए। पिछले कुछ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved