img-fluid

बायपास, रिंग रोड और एबी रोड पर पुलिस की चेकिंग, ड्रिंक एंड ड्राइव में 100 धराए

June 23, 2025

इंदौर। शहर (Indore) में पुलिस (Police) वीकेंड (Weekend) पर शराब पीकर गाड़ी चलाने (drink and drive) वालों की चेकिंग करती है। यह चेकिंग प्रमुख रूप से बायपास, रिंग रोड और एबी रोड पर की जा रही है। कल फिर पुलिस की चेकिंग में 100 से अधिक लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए।



पिछले कुछ समय से पुलिस समय-समय पर वीकेंड पर शहर में कॉम्बिंग गश्त चलाती है, क्योंकि सबसे ज्यादा पब, होटल और बार बायपास, रिंग रोड और एबी रोड पर हैं। इसके चलते पुलिस की यहां सख्ती ज्यादा होती है। यहां से बड़ी संख्या में लोग शराब पीकर पार्टी से लौटते हैं। इन पर पुलिस की खास नजर रहती है। कई बार विवाद के चलते अब पुलिस जांच के लिए महिला पुलिसकर्मियों को ब्रिथ एनालाइजर से चेक करने का काम दे रखा है। कल भी एमआईजी चौराहे पर महिला पुलिसकर्मी यह काम कर रही थीं। बताते हैं कि कल शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इसमें पुलिस ने 100 से अधिक लोगों को शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़ा। सभी का दस हजार का कोर्ट चालान बनाया गया। लगातार चालानी कर्रवाई के बाद भी शहर के लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं। हालांकि अब चेकिंग में यह देखने को मिल रहा है कि कई लोग अपनी पत्नी से गाड़ी चलवाते हैं तो कई युवा या तो ड्राइवर लेकर जाते हैं या फिर टैक्सी बुक कर वापस घर लौटते हैं।

Share:

  • स्कूल खुलते ही बढ़ा नाबालिगों का वाहन चलाना, सख्ती जरूरी

    Mon Jun 23 , 2025
    विशेष चेकिंग टीम को नजर नहीं आता ये नजारा… इंदौर। स्कूल (schools) खुलते ही ये नजारे शहर (Indore) में आम हो गए हैं कि नाबालिग ( minors) दोपहिया वाहनों (Two wheelers) पर एक बार फिर नजर आने लगे हैं। यहां तक कि कई नाबालिगों को कार, वैन और ई-रिक्शा तक चलाते आसानी से पूरे शहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved