टेक्‍नोलॉजी

Mi Mix 4 फोन दमदार फीचर्स के साथ आज हो सकता है लॉन्‍च, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक फोन पेश कर रही है । Mi Mix 4 स्मार्टफोन कथित रूप से गीकबेंच वेबसाइट पर कुछ स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट हुआ है। Xiaomi ने हाल ही में ऐलान किया था कि Mi Mix 4 स्मार्टफोन को चीन में आज यानि 10 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। Mi Mix 4 कथित रूप से कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आती रहती हैं। माना जा रहा है कि यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा।

मॉडल नंबर 2106118C के साथ Xiaomi फोन की कई गीकबेंच लिस्टिंग सामने आ चुकी है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह Mi Mix 4 स्मार्टफोन हो सकता है। लेटेस्ट लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 4+3+1 कोर कॉन्फिग्रेशन मिलेंगे। वहीं यह फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोन में 12 जीबी रैम मिल सकता है और यह एंड्रॉयड 11 पर काम कर सकता है। कई लिस्टिंग का सिंगल-कोर स्कोर 858 से 1,164 है और मल्टी-कोर स्कोर 2,995 से 3,706 है।

जैसे कि नाम से समझ आता है यह फोन Mi Mix सीरीज़ का हिस्सा है, जिसे Xiaomi द्वारा साल 2016 में पेश किया गया था जिसका उद्देश्य था बेजल्स को कम करके अधिक स्क्रीन रियल एस्टेट पेश करना। पहला Mi Mix फोन तीन साइड में न के बराबर बेजल्स के साथ आया था, लेकिन इसका बॉटम का हिस्सा थोड़ा मोटा था, जिसमें सेल्फी कैमरा को जगह दी गई थी। कुछ सालों बाद मी मिक्स फोन में और अधिक ट्रेडिशनल डिज़ाइन पेश किया गया हालांकि Mi Mix Alpha को रैप-अराउंड डिस्प्ले के साथ पेश किया गया था वहीं Mi Mix Fold को फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ लाया गया। वहीं, अब चीनी कंपनी मी मिक्स 4 लॉन्च के साथ कुछ टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट लेकर आने वाली है।


पिछले महीने जानकारी मिली थी कि Xiaomi कंपनी अपने Mi Mix 4 स्मार्टफोन में पूरी तरह से अदृश्य अंडर-डिस्प्ले कैमरा लाने की योजना बना रही है। टिप्सटर का कहना है कि मी फोन में आने वाला यह अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा नंगी आंखों से नहीं देखा जाएगा। पिछले साल कंपनी ने थर्ड-जनरेशन अंडर-डिस्प्ले कैमरा टेक्नोलॉजी को पेश किया था, जिसको लेकर कहा गया था कि कंपनी इस टेक्नोलॉजी पर पिछले काफी समय से काम कर रही है। फोन के कथित रेंडर्स भी सामने आ चुके हैं, जिसमें Mi 11 Ultra जैसा सेकेंडरी बैक डिस्प्ले देखा जा सकता है, जो कि क्वाड रियर कैमरा सेटअप के बगल में स्थित है। रेंडर्स में चार कलर ऑप्शन भी देखे गए हैं।

Xiaomi ने फिलहाल मी मिक्स 4 से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी आधिकारिक रूप से पेश नहीं की है, बस यह पुष्टि की गई है कि यह फोन 10 अगस्त को पेश किया जाएगा।

Share:

Next Post

खुशखबरी: Vi के इस प्‍लान में 2GB नही, मिलेगा 4GB डाटा, जानें कितनी होगी वेलेडिटी

Tue Aug 10 , 2021
Vi (वोडाफोन आइडिया) ने अपने एक सबसे लोकप्रिय प्री-पेड प्लान के साथ डबल डाटा ऑफर पेश कर दिया है। Vi के 449 रुपये वाले प्री-पेड प्लान को कंपनी की वेबसाइट पर डबल डाटा ऑफर के साथ लिस्ट कर दिया गया है। वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में अब हर रोज 4 जीबी डाटा मिलेगा जो […]