टेक्‍नोलॉजी

Mi Notebook 14 e-learning edition लैपटॉप में है, ये खास फीचर्स

कोरोना वायरस महामारी के युग में, मशहूर टेक कंपनी शाओमी ने घर पर पढ़ने या घर से काम करने वाले लोगों के लिए एक नई नोटबुक पेश की है। कंपनी ने इस नए नोटबुक का नाम एमआई 14ई लर्निंग एडिशन रखा है जो कि एमआई का 14वां संस्करण है। आपको बता दें कि इसका पूरा शरीर एल्यूमीनियम से बना है और इसका वजन 1.5 किलोग्राम है और यह 18 मिमी मोटा है। इसमें इंटेल 10 जेनरेशन कोर i3-10110U (2.1 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर) है, जिसे 4.1 गीगाहर्ट्ज तक बढ़ाया जा सकता है) सीपीयू। GPU i i 14 ई-लर्निंग में अलग नहीं है।

इसमें आपको UHD ग्राफिक्स 620 मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि इस समय कोई भी कंपनी अपने लैपटॉप या नोटबुक में इस तरह का कोई फीचर नही दे रहा है। इस नए एमआई 14ई लर्निग एडिशन के मेमोरी की बात करें,तो इसमें 8 जीबी DDR4 और 256 जीबी एसएटीए एएसडी यानी ड्राइव दिया गया है। जैसा कि नाम से पता चलता है, इस नोटबुक में आपको 14-इंच का आईपीएस ACD पैनल मिलेगा और यह वैनिला मी नोटबुक के समान है।

वहीं इस नए एमआई नोटबुक 14 ई-लर्निंग में बेहतर बैटरी बैकअप के लिए इसमें 46 वाट की बैटरी दी गई है, जो सामान्य उपयोग के साथ 10 घंटे तक चलती है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Xiaomi का दावा है कि उसकी 50 प्रतिशत बैटरी 35 मिनट में चार्ज हो जाती है। इसकी अन्य विशेषताओं में इसके कीपैड शामिल हैं। कीबोर्ड के नीचे एक पतली परत रखी जाती है, जो लैपटॉप को धूल से बचाती है।

यह नोटबुक जॉब या स्टडी करने वालों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

Share:

Next Post

बेटे के एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर मां ने रुकवाए रेल के पहिए

Sun Nov 8 , 2020
संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर रेलवे और आरपीएफ ने दूसरी ट्रेन से महिला को भिजवाया घर भोपाल। बीती रात 7 तारीख को डायवर्टेड ट्रेन नं.02925 पश्चिम एक्सप्रेस में सूरत से लुधियाना बर्थ नं. बी1- 68,70,31, पर यात्रा कर रहीं महिला सुमन गुप्ता, दिव्या गुप्ता निवासी सूरत दो बच्चों के साथ थी जिन्हें सूचना मिली कि […]