भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बेटे के एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर मां ने रुकवाए रेल के पहिए

  • संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर रेलवे और आरपीएफ ने दूसरी ट्रेन से महिला को भिजवाया घर

भोपाल। बीती रात 7 तारीख को डायवर्टेड ट्रेन नं.02925 पश्चिम एक्सप्रेस में सूरत से लुधियाना बर्थ नं. बी1- 68,70,31, पर यात्रा कर रहीं महिला सुमन गुप्ता, दिव्या गुप्ता निवासी सूरत दो बच्चों के साथ थी जिन्हें सूचना मिली कि सूरत में उनके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है। उन्होंने सहयात्रियों की मदद से रेलमंत्री पीयूष गोयल के ट्विटर अकाउंट पर निवेदन किया कि उन्हें अपनी आगे की यात्रा रद्द कर वापस सूरत लौटना हैं। जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पंक्चुअलिटी कंट्रोल व वाणिज्य कंट्रोल भोपाल मण्डल द्वारा संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर कार्यरत उप स्टेशन प्रबंधक राकेश कुमार मिश्रा को सूचना दी गई कि उक्त गाड़ी को संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर रोककर दोनों महिलाओं को उतार कर सूरत की ओर जाने वाली प्रथम गाड़ी में बैठाकर वापस उनके घर भेजने की व्यवस्था की जाए।
उप स्टेशन प्रबंधक ने कार्यरत आरपीएफ स्टाफ प्रधान आरक्षक धीरज डागोर, प्रधान आरक्षक दिगम्बर सिंह एवं सहायक बुकिंग पर्यवेक्षक दिनेश अहिरवार, प्वाइंट्समैन विकास पथ्रोल की सहायता से महिला यात्री को रात 2.22 बजे ट्रेन से प्लेटफार्म नम्बर एक पर लेकर उतारा गया। फिर उन्हें सूरत जाने वाली प्रथम गाड़ी नं.02926 पश्चिम एक्सप्रेस में उन्हें बैठाकर सूरत के लिए रवाना किया गया। उक्त महिला ने रेलवे द्वारा इस प्रकार की गई मदद के लिये रेलवे विभाग व उपस्थित कर्मचारियों को धन्यवाद दिया।

Share:

Next Post

भारतीय पेशेवरों को अमेरिका में मिलेगा फायदा, एच-1बी वीजा की सीमा बढ़ा सकते हैं बाइडेन

Sun Nov 8 , 2020
वॉशिंगटन। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन एच-1बी सहित अन्य उच्च कौशल वीजा की सीमा बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा वह विभिन्न देशों के लिए रोजगार आधारित वीजा के कोटा को समाप्त कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इन दोनों ही कदमों से हजारों भारतीय पेशेवरों को फायदा होगा। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की […]