देश व्‍यापार

माइक्रोन गुजरात में लगाएगी 2.75 अरब डॉलर का सेमीकंडक्टर संयंत्र

नई दिल्ली (New Delhi)। कंप्यूटर चिप बनाने वाली कंपनी (computer chip maker) माइक्रोन टेक्नोलॉजी (micron technology) ने बड़ा ऐलान किया है। अमेरिकी चिप कंपनी माइक्रोन ने कहा कि गुजरात (Gujarat) में अपना सेमीकंडक्टर असेंबली एवं परीक्षण संयंत्र (Semiconductor Assembly & Test Plant) लगाएगी। इस पर कुल 2.75 अरब डॉलर (22,540 करोड़ रुपये) का निवेश होगा।

माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने गुरुवार को जारी एक बयान में बताया कि कंपनी गुजरात में सेमीकंडक्टर असेंबली एवं परीक्षण संयंत्र लगाएगी। कंपनी ने कहा कि दो चरणों में विकसित किए जाने वाले इस संयंत्र पर वह अपनी ओर से 82.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी जबकि बाकी राशि का निवेश केंद्र एवं राज्य सरकारों की तरफ से किया जाएगा।


अमेरिकी कंपनी ने बताया कि भारत सरकार की संवर्द्धित असेंबली, परीक्षण, मार्किंग एवं पैकेजिंग (एटीएमपी) योजना के तहत इस संयंत्र को मंजूरी दी गई है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार परियोजना की कुल लागत के 50 फीसदी हिस्से का वित्तीय समर्थन देगी जबकि 20 प्रतिशत राशि गुजरात सरकार की तरफ से दी जाएगी।

माइक्रोन के मुताबिक ‘गुजरात में इस असेंबली एवं परीक्षण संयंत्र का चरणबद्ध निर्माण इसी साल 2023 में शुरू होने की उम्मीद है। पहले चरण में पांच लाख वर्ग फुट क्षेत्र विकसित किया जाएगा और साल 2024 के अंत तक इसका परिचालन शुरू हो जाएगा। इस संयंत्र की स्थापना से करीब 5 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार का अवसर मिलेगा जबकि 15 हजार लोगों को अगले कई साल तक परोक्ष रोजगार मिलता रहेगा।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री इस दौरान वाशिंगटन डीसी में माइक्रोन टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजय मेहरोत्रा से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने सेमीकंडक्टर विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी चिप कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी को भारत में आने का न्योता दिया।

Share:

Next Post

मप्रः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

Fri Jun 23 , 2023
– द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 की गतिविधियों की दी जानकारी भोपाल (Bhopal)। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन (Chief Electoral Officer Anupam Rajan) ने गुरुवार को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों (recognized national political parties) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 (Second […]