चुनाव 2024 देश बड़ी खबर

PM मोदी का आज तूफानी प्रचार, गुजरात में करेंगे 2 रैली, ओवैसी के गढ़ में हुंकार भरेंगे अमित शाह

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 में 2 चरण के वोटिंग (Voting) होने के बाद 7 मई को तीसरे चरण में वोटिंग होना है. तीसरे चरण के वोटिंग को लेकर चुनाव प्रचार (Election Campaign) तेज हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बुधवार को गुजरात (Gujarat) में प्रचार करने के लिए तैयार हैं. पीएम मोदी आज बनासकांठा और साबरकांठा लोकसभा क्षेत्रों में सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे.


गुजरात में, भाजपा ने पिछले दो लोकसभा चुनावों में 26 में से 26 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि पार्टी 1998 से लगातार राज्य में शासन कर रही है. भाजपा ने इस बार भी दावा कि है कि वह गुजरात में सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

BJP जीत चुकी है एक सीट
बता दें कि सूरत में पहले से ही, कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन पत्र खारिज होने और शेष उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध चुना गया है. प्रमुख विपक्षी कांग्रेस ने हाल के महीनों में गुजरात में खुद को और अधिक कमज़ोर पाया है, जिसके कई मौजूदा और पूर्व विधायक दल-बदल के कारण हार गए हैं.

अमित शाह हैदराबाद में करेंगे रोड शो
इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक रैली के साथ चार राज्यों में चुनाव प्रचार करेंगे. कर्नाटक के हावेरी और हुबली में एक रैली और एक रोड शो, और तेलंगाना के हैदराबाद में एक रोड शो करेंगे. हैदराबाद में अमित शाह भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के लिए प्रचार करेंगे. बता दें कि यहां 13 मई को चौथे चरण में मतदान होना है. हैदाराबाद में माधवी लता एआईएमआईएम के मौजूदा सांसद और पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ लड़ रही हैं.

Share:

Next Post

इस सीट पर चुनाव की तारीखों में बदलाव, अब छठे चरण में होगा मतदान

Wed May 1 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । चुनाव आयोग (election Commission)ने जम्‍मू-कश्‍मीर की अनंतनाग- राजौरी लोकसभा सीट(Anantnag-Rajouri Lok Sabha seat) पर चुनाव की तारीख (election date)में बदलाव किया है। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार यहां तीसरे चरण के तहत सात मई को मतदान होना था। अब यहां 25 मई को छठे चरण के चुनाव के दौरान मतदान […]