- मौके पर एक की हुई मौत, दूसरा गंभीर घायल-उज्जैन भेजा
नागदा। नागदा से गुजर रहे जावरा बायपास पर भीषण सड़क हादसे मेें बाइक सवार एक युवक की जान चली गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। शुक्रवार देर रात बायपास तिराहा पर हुई दुर्घटना पुलिस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिस वजह से टक्कर मारने वाला मिनी ट्रक कुछ ही समय में पकड़ा गया। पुलिस ने निहालसिंह पिता शंकरसिंह राणावत की शिकायत पर ट्रक चालक पर केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक केशवप्रताप सिंह व राहुल जोशी दोनों निवासी प्रकाश नगर के होकर आमने-सामने ही रहते हैं।
शुक्रवार को केशव व राहुल रात करीब 11 बजे ब्लैक कलर की होंडा शाइन से बायपास से खाचरौद रोड की तरफ जा रहे थे, तभी सामने आ रहा मिनी ट्रक क्रमांक एमएच 04 एफजे 6433 बाइक को साइड से टक्कर मारते हुए आगे निकल गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक एक दूसरे से करीब 20 से 30 मीटर की दूरी पर गिरे। हादसे में केशव के सिर में गंभीर चोट आने की वजह से उसकी मौत हो गई, जबकि राहुल के सीने में चोट लगने से वह उज्जैन के पाटीदार अस्पताल में उपचाररत है।
Share: