उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

स्मार्ट सिटी का दावा… 30 मई तक पूरे कर लेंगे महाकाल के पहले चरण के काम

  • जून के दूसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री मोदी आएंगे कार्यों का लोकार्पण करने-महाकाल कारी डोर का 99 प्रतिशत काम पूरा-रूद्र सागर की जलकुंभी निकलवाई

उज्जैन। काशी विश्वनाथ के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में महाकाल कॉरिडोर एवं अन्य कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इन कार्यों को पूरा करने के लिए स्मार्ट सिटी जोर शोर से लगी हुई है। अधिकारियों का दावा है कि 30 मई के पहले महाकाल वन के प्रथम चरण के सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महाकाल वन योजना के प्रथम चरण के कार्यों के लोकार्पण के लिए उज्जैन आने का निमंत्रण दिया है। वहाँ से जून माह के दूसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री के आने की स्वीकृति भी मिल चुकी है। काशी विश्वनाथ के बाद प्रधानमंत्री का शिव मंदिर अभियान का यह तीसरा बड़ा काम होगा।


सबसे पहले केदारेश्वर के विकास कार्यों का भूमिपूजन प्रधानमंत्री ने किया था। बाद में उन्होंने वाराणसी और अब तीसरा नंबर महाकाल मंदिर के विकास कार्यों का है। प्रथम चरण के कामों के बारे में जब जानकारी ली गई तो स्मार्ट सिटी के सीईओ आशुतोष पाठक ने बताया महाकाल वन योजना के प्रथम चरण के सभी काम 99 प्रतिशत से अधिक पूरे हो चुके हैं और बाकी के काम 30 मई से पहले निपटा लिए जाएंगे। इनमें मुख्य रूप से महाकाल कॉरिडोर में अंतिम चरण का फर्निशिंग का काम चल रहा है वहीं रूद्र सागर की जलकुंभ्ी भी स्मार्ट सिटी ने निकलवा ली है और यहां जल्दी ही इस सागर का स्वरूप बदलने का कार्य शुरू हो जाएगा। एक से डेढ़ महीने में यह काम भी पूरा कर लिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की स्वीकृति के बाद अब प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है और यात्रा की तैयारी में कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी भी जुट गए हैं। उल्लेखनीय है कि कई वर्षों के बाद किसी प्रधानमंत्री की यह आधिकारिक यात्रा है और प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार उज्जैन आ रहे हैं। इसलिए इस यात्रा का महत्व और अधिक है।

Share:

Next Post

जिले में 21 लाख की जनसंख्या पर 700 डॉक्टर

Sun Apr 24 , 2022
सरकार सुरक्षा नहीं दे पा रही..इसलिए नौकरी छोड़ रहे हैं डॉक्टर जिला अस्पताल में ही चर्म रोग और एनेस्थैटिक और न्यूरो सर्जन उपलब्ध नहीं उज्जैन। कहने को हमारा शहर उज्जैन संभाग केंद्र है लेकिन स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी पिछड़ा हुआ है। थोड़ा सा भी गंभीर रोग हो तो हमें इंदौर और गुजरात का मुंह देखना […]