भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

पुलिस की मोबाइल वैन को मिनी ट्रक ने ठोका, तीन पुलिसकर्मी सहित चार चोटिल

  • कटारा हिल्स इलाके में हुई घंटना, हादसे के समय संदिग्धों से पूछताछ में जुटी थी पुलिस

भोपाल। कटारा हिल्स के ग्यारह मील बायपास पर बुधवार देर रात तेज रफ्तार मिनीट्रक ने सड़क किनारे खड़ी थाने की एफआरवी और मोबाइल वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक सहायक उप-निरीक्षक व दो आरक्षकों समेत तीन पुलिसकर्मी व एक अन्य युवक घायल हुए हैं। हादसे के बाद सभी घायलों को घटनास्थल के पास निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने इस मामले में थाने के आरक्षक की शिकायत पर मिनीट्रक 407 वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर वाहन जब्त कर लिया है।



जानकारी के मुताबिक कटारा हिल्स इलाके में रहने वाले आरक्षक अनुज तिवारी (29) कटारा हिल्स थाने में पदस्थ है। बुधवार रात दस बजे से गुरुवार सुबह दस बजे तक उनकी डायल 100 में ड्यूटी थी। वह पायलेट राजेन्द्र के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे। रात करीब साढ़े 12 बजे के आसपास एकता अस्पताल से कुछ दूर द्वारिका ढाबा के पास एक स्कूटर पर उन्हें तीन संदिग्ध युवक खड़े दिखाई दिए। लिहाजा डायल 100 खड़ी कर वह तीनों युवकों से पूछताछ करने लगे। इस दौरान थाने की मोबाइल वाहन भी वहां से गुजरी। एफआरव्ही को खड़ा देख मोबाइल वाहन पर सवार पुलिसकर्मी भी रुक गए। मोबाइल वाहन पर नाइट ड्यूटी अधिकारी एएसआई चेतन गुप्ता और आरक्षक संजय सिंह मौजूद थे। संदिग्धों से पूछताछ के दौरान ही एक तेज रफ्तार मिनीट्रक के चालक ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए थाने के मोबाइल वाहन को टक्कर मार दी। मिनीट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि मोबाइल वाहन को टक्कर मारने के बाद वह एफआरव्ही को भी टक्कर मारते हुए सड़क की दूसरी तरफ रांग साइड तक पहुंच गया। इस हादसे में मोबाइल वाहन में बैठे एएसआई चेतन गुप्ता नीचे गिर गए जबकि आरक्षक अनुज तिवारी व संजय सिंह को भी चोट आई है। इसके अलावा पुलिस की टीम जिनसे पूछताछ कर रही थी उनमें से एक युवक आनंद मालवीय के पैर में भी गंभीर चोट आई है। सभी को पास ही स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूचना मिलते ही थाने के स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर मिनीट्रक जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी चालक रोहित साहू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Share:

Next Post

डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने दिया इस्तीफा, लड़ सकती हैं चुनाव

Sat Jun 24 , 2023
प्रमुख सचिव पर आरोप लगाने के मामले में उलझ सकती हैं भोपाल। छतरपुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव पर आरोप लगाते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है, लेकिन शासन को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल जरूर हो गया है। […]