भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

दिग्विजय के आगे सागर प्रशासन ने टेके घुटने, हटेंगे अफसर

  • दलितों के घर तोडऩे के मामले में गर्माई सियायत

भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र से कांगे्रस ने दलितों के आवाज उठाना शुरू कर दिया है। वन विभाग द्वारा बुधवार को वन भूमि पर बने पीएम आवास योजना के तहत बने दलित परिवारों के घरों पर बुलडोजर चला दिया था। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को सुरखी पहुंचकर उसी स्थान पर धरना दिए। दिग्विजय सिंह के सामने सागर कलेक्टर, एसपी से लेकर पूरा प्रशासन जमीन पर बैठ गया। प्रशासन ने दिग्विजय सिंह को लिखकर दिया कि दलितों केा बसाया जाएगा। इधर प्रशासनिक स्थर पर चर्चा है कि दिग्विजय के सामने जमीन पर बैठने वाले अफसरों की जल्द विदाई हो सकती है।



सुरखी विधानसभा सीट से मंत्री गोविंद सिंह राजपूत विधायक हैं। गरीबों के घरों पर बुल्डोजर चलवाए जाने को लेकर मंत्री पर भी आरोप लग रहे हैं। जबकि मंत्री ने आरोपों को सिरे से नकार दिया है। हालांकि दिग्विजय सिंह के सागर पहुंचने के बाद प्रशासन ने रेंजर को निलंबित कर दिया है। जबकि वन भूमि पर गरीबों के आवास बनाने में ग्राम पंचायत रैपुरा से लेकर जनपद पंचायत के अफसरेां की भूमिका है। क्योंकि पीएम आवास स्वीकृत करने से लेकर आवासों का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी पंचायत की है। दिग्विजय जब रैपुरा गांव पहुंचे तो वहां कांग्र्रेसियों के साथ जमीन पर ही बैठ गए। इस दौरान उन्होंने पीडि़त परिवारों से चर्चा की। तभी कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी, डीएफओ महेन्द्र प्रताप सिंह समेत प्रशासन के तमाल अफसर पहुंचे। काफी नानकुर के बाद कलेक्टर ने दिग्विजय सिंह की मांगों को कागज पर लिखकर दिया।

 

Share:

Next Post

पुलिस की मोबाइल वैन को मिनी ट्रक ने ठोका, तीन पुलिसकर्मी सहित चार चोटिल

Sat Jun 24 , 2023
कटारा हिल्स इलाके में हुई घंटना, हादसे के समय संदिग्धों से पूछताछ में जुटी थी पुलिस भोपाल। कटारा हिल्स के ग्यारह मील बायपास पर बुधवार देर रात तेज रफ्तार मिनीट्रक ने सड़क किनारे खड़ी थाने की एफआरवी और मोबाइल वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक सहायक उप-निरीक्षक व दो आरक्षकों समेत तीन […]