भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

मंत्री सारंग ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात

  • संजीव नगर से लालघाटी तक रास्ता खोलने की सहमति

भोपाल। करोंद क्षेत्र के लोगों को लालघाटी आने के लिए 15 किमी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। संजीव नगर से लालघाटी का सीधा रास्ता खुलेगा। लगभग 100 मीटर लंबाई की भूमि जिस पर सुल्तानियां इंफेंट्री अपना स्वामित्व बताता है, उसके लिए चिकित्सा शिक्षा व भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से नई दिल्ली में उनके निवास पर भेंट कर उक्त रास्ते पर आ रही रूकावट को दूर करने का आग्रह किया। रक्षामंत्री ने मंत्री विश्वास कैलाश सारंग को उक्त रूकावट को दूर करने का आश्वासन दिया है। सारंग ने बताया कि करोंद क्षेत्र के निवासियों को लालघाटी तक आने के लिए 15 किमी का रास्ता तय करके आना-जाना पड़ता है। उक्त समस्या के समाधान के लिए उन्होंने संजीव नगर से लालघाटी शिव मंदिर तक की सड़क को स्वीकृत कराया था। जिसका निर्माण कार्य भोपाल नगर निगम द्वारा किया जा रहा था। लेकिन लगभग 100 मीटर लंबाई की भूमि पर सुल्तानियां इंफेंट्री द्वारा अपना स्वामित्व बताकर कार्य को रूकवा दिया था। जबकि उक्त मार्ग इंफेंट्री द्वारा निर्मित की गई बाउंड्री बाल के बाहर स्थित है और इंफेंट्री द्वारा भी इस सड़क का उपयोग किया जाता है। इस प्रकरण की फाईल भारतीय सेना के दक्षिण कमांड पुणे में लंबित है।

Share:

Next Post

भारत को दिशा देने का काम भाजपा का, पूरी क्षमता से जुटें

Mon Feb 1 , 2021
प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा इंदौर। भारतीय जनता पार्टी पूरे भारत को एक सकारात्मक, स्वावलंबी और स्वाभिमानी राष्ट्र बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। पार्टी के कार्यकर्ताओं को इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपनी निर्धारित पद्धति के साथ टीम भावना के साथ काम करने की आवश्यकता […]