बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

आखिरकार हो गई प्रभारी मंत्रियों की घोषणा

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आखिरकार मंत्रियों को उनके प्रभार के जिले दे ही दिए। इंदौर में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। वही मंत्री तुलसी सिलावट को ग्वालियर और हरदा जिले का प्रभारी मंत्री बनाकर भेजा जा रहा है। उषा ठाकुर खंडवा और नीमच की प्रभारी मंत्री रहेगी। मुख्यमंत्री ने आज देर रात सभी मंत्रियों को उनके जिलों का बंटवारा कर दिया। पहले माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री उस नियम में संशोधन करेंगे, जिसमें जिस क्षेत्र के मंत्री हैं ल, उसी क्षेत्र का प्रभार उन्हें दिया जाएगा, लेकिन उन्होंने पुराने नियम को ही लागू रखा।

Share:

Next Post

मप्रः बिजली दरों का नया टैरिफ जारी, आठ जुलाई से होगा लागू

Thu Jul 1 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश में बिजली की दरों में 0.63 फीसदी का इजाफा कर दिया गया है, लेकिन प्रति यूनिट लगने वाले फ्यूल कास्ट में करने की वजह से बढ़ी हुई दरों का उपभोक्ताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। दरअसल, मप्र विद्युत नियामक आयोग ने बुधवार को बिजली की दरों का नया टैरिफ जारी किया है। इसमें […]