देश

तेलंगाना में मंत्री के PA के बेटे ने कि आत्महत्या

हैदराबाद: तेलंगाना में मंत्री श्रीनिवास गौड़ (Minister Srinivasa Goud in Telangana) के PA के बेटे अक्षय कुमार ने आत्महत्या कर ली है. उस पर सरकारी स्कीम (government scheme) के नाम पर लोगों से वसूली करने का आरोप लग रहा था. पुलिस को कोंदापुर (Kondapur) में अक्षय का शव पंखे से लटका मिला है. बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह आठ बजे अक्षय ने आत्महत्या की.

जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय, तेलंगाना सरकार के पर्यटन और आयकर मंत्री श्रीनिवास गौड़ के पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहा था, दो महीने पहले उस पर आरोप लगा था कि राज्य सरकार की डबल बेडरूम फ्लैट वाली स्कीम के नाम पर वो कुछ लोगों से पैसे वसूल रहा था. उस मामले में उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई थी. हाल ही में कुछ दिन पहले ही अक्षय निजी कंपनी में नौकरी के लिए हैदराबाद आया हुआ था. वो अपनी बहन के घर में रह रहा था. लेकिन सोमवार सुबह उसने अपनी बहन के घर पर ही आत्महत्या कर ली है.


अब किस वजह से ये आत्महत्या की गई, आखिर क्यों अक्षय ने इतना बड़ा कदम उठाया, पुलिस इस पहलू की जांच कर रही है. सिर्फ इतनी जानकारी है कि दो महीने पहले अक्षय पर सरकारी स्कीम के नाम लोगों से वसूली करने का आरोप लगा था. लेकिन अब क्या उसी विवाद की वजह से उसने सुसाइड किया, ये अभी स्पष्ट नहीं है. मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट मिला है या नहीं, इसे लेकर भी जानकारी सामने नहीं आई है. अभी इस समय पुलिस का पूरा फोकस जांच करने पर है, मीडिया के सामने कोई बयान जारी नहीं किया जा रहा है. मंत्री श्रीनिवास गौड़ ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Share:

Next Post

पश्चिम बंगाल: पेप्सी कंपनी में अमोनिया गैस लीक

Mon Nov 21 , 2022
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिण 24 परगना के नरेन्द्रपुर में एक कंपनी के प्लांट में अमोनिया गैस लीक (ammonia gas leak) होने का मामला सामने आया है. गैस लीक होने से प्लांट में अफरा-तफरी मच गई. लोग यहां वहां भागने लगे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक गैस लीक होने से 2 लोगों की हालत […]