विदेश

यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय छात्रों के लिए विदेश मंत्रालय ने बनाया प्लान

नई दिल्‍ली। रूसी सैनिकों (Russian soldiers) को बॉर्डर से वापस बुलाने के बावजूद यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की आशंका (threat of attack) अब भी बनी हुई है। यूक्रेन में भारतीय नागरिकों और भारत में उनके परिवारों के सवालों का जवाब देने के लिए कीव स्थित दूतावास के साथ-साथ विदेश मंत्रालय में भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।

भारत सरकार (Indian government) इस समय यूक्रेन सरकार और उनके नागर विमानन प्राधिकरण (civil aviation authority) से बात कर रही है। ताकि दोनों देशों के बीच ज्यादा से ज्यादा फ्लाइट्स (flights) का इंतजाम किया जा सके। विदेश मंत्रालय का कहना है कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने 24 घंटे तक चलने वाला हेल्पलाइन नंबर (helpline number) भी जारी किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इससे पहले एयर बबल व्‍यवस्‍था (air bubble system) के तहत सीमित संख्‍या में उड़ानें थीं, लेकिन इससे प्रतिबंध हटा दिया गया है। अब नई व्‍यवस्‍था के तहत कितनी भी उड़ानें संचालित (operated flights) हो सकती हैं। इसके मद्देनजर भारत-यूक्रेन (Indo-Ukraine) के बीच चार्टर्ड फ्लाइट्स को बढ़ावा दिया गया है।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने बताया कि यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy in Ukraine) ने स्थिति पर नजरें जमा कर रखीं हैं। यहां एक कंट्रोल रूम (control room) भी बनाया गया है। हमारा दूतावास सामान्‍य रूप से काम कर रहा है। वह यूक्रेन में भारतीय नागरिकों को सेवाएं उपलब्‍ध करा रहा है। अरिंदम बागची ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को लाने पर कोई निर्णय लिया गया है।

उन्‍‍‍‍‍‍‍‍होंने कहा कि सहायता और जानकारी के लिए दूतावास का फोन नंबर जारी किया गया है। टोल फ्री नंबर और वेबसाइट आदि की जानकारी भी जारी की गई है। ये सेवाएं चौबीस घंटे जारी रहेंगी और भारतीय नागरिक इनके जरिए संपर्क कर सकते हैं। विदेश मंत्रालय में बनाया गया कंट्रोल रूम जिसमे सहायता और जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं। 1800118797 (Toll free)

Phones

  • +91 11 23012113
  • +91 11 23014104
  • +91 11 23017905
  • Fax: +91 11 23088124
  • Email: situationroom@mea.gov.इन

भारतीय दूतावास ने भी इमरजेंसी हेल्पलाइन शुरू की.

  • 24*7 Emergency Helpline
  • +380 997300428
  • +380 997300483
  • Email: cons1.kyiv@mea.gov.in
  • Website: www.eoiukraine.gov.in
Share:

Next Post

यूक्रेन ने रूस पर लगाया गोलीबारी का आरोप, कहा- विद्रोहियों ने बरसाए बम

Thu Feb 17 , 2022
नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच अंदरूनी हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। यूक्रेन की सेना ने गुरुवार को पूर्वी यूक्रेन में रूसी समर्थित बलों पर लुहान्स्क क्षेत्र (Luhansk region) के एक गांव में गोले दागने का आरोप लगाया है। यूक्रेन की ओर से आरोप लगाया गया कि गुरुवार को रूस […]