भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भोपाल में नाबालिग ने कनपटी पर गोली मारकर की खुदकुशी

  • दस दिन पहले हुआ था शाहजहांनाबाद में विवाद

भोपाल। टीला जमालपुरा स्थित बीडीए कॉलोनी में आज सुबह करीब पौने आठ बजे एक नाबालिग किशोर ने स्वयं की कनपटी पर रखकर पाइंट 22 बोर की रायफल से गोली मार ली। रायफल उसके पिता की लायसेंसी बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर लिया है। एफएसएल की टीम से स्पॉट मुआएना करा लिया गया है।
टीआई आरएस रहगर के अनुसार मोहम्मद अमान पिता मोहम्मद अमीन (16) निवासी बीडीए कॉलोनी ने हाल ही में दसवीं कक्षा पास की थी। उसके पिता का कबाडख़ाने में अमीन वाटर सप्लायर के नाम से वाटर सप्लाई का काम है। अमन ने शुक्रवार की सुबह करीब पौने आठ बजे घर में स्थित पहली मंजिल से दूसरी मंजिल की ओर जाने वाले जीनों पर बैठकर स्वयं को 22 बोर की रायफर से कनपटी पर बाइ ओर गोली मार ली थी। परिजनों से उसे तत्काल हमीदिया अस्पताल पहुंचाया था। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सुसाइड नोट नहीं मिलने से खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। सभी एंगल पर जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अमन का आठ-दस दिन पूर्व में शाहजहांनाबाद इलाके में विवाद हुआ था। इससे पूर्व भी बाबेअली मैदान में लेजाकर कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट करने के बाद में चाकू मार दिया था। हमला करने वाले लड़के भी स्कूली छात्र बताए जाते हैं और जहांगीराबाद के निवासी हैं। पुलिस उक्त युवकों से भी पूछताछ करेगी। मृतक के चाचा फहीम का आरोप है कि हालही में अमान को एक युवक ने धमकी दी थी जहांगीराबाद पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है। साथ ही मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल को भी खंगाला जाएगा।
—————————-

Share:

Next Post

मप्र सस्ती बिजली का हब बनेगा: मोदी

Fri Jul 10 , 2020
एशिया का सबसे बड़े सोलर प्लांट का पीएम ने किया लोकार्पण भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रीवा जिले में स्थापित एशिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा प्लांट का लोकार्पण दिल्ली में बटन दबाकर किया। मप्र सस्ती बिजली का हब बनेगा। मध्यप्रदेश जल्द ही सस्ती बिजली दे सकेगा। इसका सबसे अधिक लाभ मध्यप्रदेश के गरीब, […]