क्राइम

बहुचर्चित सिकंदर रेप केस में पीड़ित नाबालिग लड़की की संदिग्ध हालात में मौत

सतना। सतना (Satna) में सितम्बर के महीने में प्रदेश भर में माहौल गरमा देने वाले बहुचर्चित सिकंदर रेप केस की फरियादी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। इधर कांग्रेस नेता सिकंदर जमानत पर बाहर आया और उधर 10 दिन के अंदर ही नाबालिग पीड़िता की मौत हो जाने को लेकर संदेह और सवालों का घेरा तो बढ़ा ही है चर्चाओं का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

परिजनों के सूत्रों को मिली जानकारी के मुताबिक नई बस्ती निवासी पीड़िता की गत 4 मई को अचानक मौत हो गई। उसके परिजन शव लेकर सतना से गोविंदगढ़ के पास सेमरिया स्थित गांव चले गए और वहीं उसका अंतिम संस्कार- क्रिया कर्म कर आये। पीड़िता बहुचर्चित केस में मुख्य गवाह थी बावजूद इसके उसकी मौत की सूचना थाना पुलिस को नहीं दी गई। जब परिजन गांव से क्रिया – कर्म कर वापस लौट आये तब यह मामला अन्य लोगों के संज्ञान में आया।



विदित हो कि गत वर्ष सितम्बर के महीने में एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण का मामला सतना ही नहीं पूरे प्रदेश भर में सुर्खियों में छाया था। शहर में साइबर कैफे चलाने वाले कांग्रेस नेता समीर खान उर्फ सिकंदर उर्फ मो अतीक मंसूरी पर नई बस्ती निवासी एक नाबालिग़ लड़की के साथ दुष्कृत्य किये जाने का आरोप लगा था। लव जिहाद से जुड़े इस मामले के सुर्खियों में आने के बाद शहर में प्ले बॉय की छवि रखने वाले सिकंदर की जालसाजी, सूदखोरी और अश्लील वीडियो क्लिप्स के कारोबार से जुड़े कई राज खुले थे।

Share:

Next Post

टाउते चक्रवात: तूफान ने तहस-नहस किया फिल्म Tiger 3 का सेट, तनाव में है Sunny Leone

Thu May 20 , 2021
मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की आने वाली फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) में पिछले काफी समय से परेशानियां खड़ी हो रही हैं, पहले कोरोना और लॉकडाउन, फिर कटरीना कोविड पॉजिटिव (Covid positive) और अब टाउते तूफान ने मुसीबतें खड़ी कर दी हैं । फिल्म की शूटिंग के लिए गोरेगांव […]