देश

Mirzapur 2 के मेकर्स को लेखक ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

मुंबई। अमेज़न प्राइम (Amazon Prime) वीडियो की सबसे चर्चित वेब सीरीज मिर्ज़ापुर के दूसरे सीजन यानी मिर्जापुर 2 (Mirzapur 2) को लेकर काफी समय से चर्चाएं हो रही थीं। वहीं दर्शक इस सीरीज को लेकर काफी एक्साइटेड थे। वहीं रिलीज के बाद इस सीरीज को काफी अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। वहीं इस बीच इसे लेकर कई विवाद भी खड़े हो गए हैं। हाल ही में इस सीरीज के एक सीन पर एक लेखक ने जबरदस्त नाराजगी जाहिर की है। उपन्यास ‘धब्बा’ (Dhabba) के लेखक सुरेंद्र मोहन पाठक (Surendra Mohan Pathak) ने कानूनी कार्रवाई की करने की चेतावनी भी दी है। उन्होंने इस सीन को पूरी तरह हटाए जाने की मांग की है।

हिंदी अपराध उपन्यास लेखक सुरेंद्र मोहन पाठक ने अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 2’ के निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। उन्होंने अपने उपन्यास ‘धब्बा’ को ‘बिल्कुल अश्लील’ तरीके से दिखाने के लिए ये चेतावनी दी है। लेखक ने 27 अक्टूबर को जारी पत्र में आरोप लगाया कि सीजन 2 के तीसरे एपिसोड में अभिनेता कुलभूषण खरबंदा (श्रृंखला में सत्यानंद त्रिपाठी की भूमिका करने वाले) पाठक का उपन्यास ‘‘धब्बा’’ पढ़ रहे हैं, लेकिन वॉयस ओवर का उपन्यास में लिखी बातों से कोई लेना-देना नहीं है।

सुरेंद्र मोहन पाठक ने ट्विटर पर साझा किए गए पत्र में दावा किया, ‘श्रृंखला में चरित्र को ‘धब्बा’ पढ़ते हुए जो दिखाया गया उसका मूल टेक्सट से कोई लेना-देना नहीं है।’ उन्होंने लिखा, ‘इसके विपरीत जो पढ़ा जा रहा है वह काफी अश्लील है, जबकि लेखक ऐसा लिखने के बारे में सोच भी नहीं सकता, लेकिन इस प्रक्रिया में दिखाया गया है कि इसे मेरे उपन्यास ‘धब्बा’ से पढ़ा जा रहा है जो गलत चित्रण है’।

पाठक ने आरोप लगाए कि ऐसा गलत चित्रण मेरे पांच दशक से अधिक की छवि को ‘खराब करने का प्रयास’ है। उन्होंने कहा कि लेखकों ने उन्हें फोन कर वादा किया है कि शो से वॉयस ओवर को हटा दिया जाएगा। इस बारे में टिप्पणी के लिए एक्सेल इंटरटेनमेंट के निर्माताओं से संपर्क नहीं हो सका।

Share:

Next Post

कोरोना के कणों को जलाकर खाक कर देगा नया फेस मास्क

Fri Oct 30 , 2020
नई दिल्ली। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा मास्क तैयार किया है जो कोरोना के कणों को जलाकर भस्म कर देगा। मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के शोधकर्ताओं ने तांबे की जाली से लैस एक ऐसा मास्क बनाया है। जो नाक-मुंह से निकलने वाली पानी की सूक्ष्म बूंदों (एयरोसोल) में मौजूद कोरोना वायरस के अंश को जलाकर […]