देश

कोरोना के कणों को जलाकर खाक कर देगा नया फेस मास्क

नई दिल्ली। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा मास्क तैयार किया है जो कोरोना के कणों को जलाकर भस्म कर देगा। मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के शोधकर्ताओं ने तांबे की जाली से लैस एक ऐसा मास्क बनाया है। जो नाक-मुंह से निकलने वाली पानी की सूक्ष्म बूंदों (एयरोसोल) में मौजूद कोरोना वायरस के अंश को जलाकर खाक कर देगा।

दरअसल, बैटरी से संचालित इस मास्क की जाली 194 डिग्री फारनहाइट (करीब 90 डिग्री सेल्सियस) पर तपती रहती है। जो वायरस के खात्मे के लिए उपयुक्त है। निर्माताओं ने इसे ऊष्मारोधी नियोप्रीन से तैयार विशेष फैब्रिक में कैद किया है।

ताकि, मास्क लगाने वाले शख्स की त्वचा को कोई नुकसान न हो। शोधकर्ताओं के मुताबिक, तांबे की परत वाला मास्क संक्रमण रोधी गुणों से लैस होगा। इस्तेमाल के बाद इसे फेंकने, धोने या धूप में सुखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसके अलावा शोधकर्ताओं की एक टीम ने टी-शर्ट और मोजे से लेकर जींस और वैक्यूम बैग तक सभी चीजों का परीक्षण किया है, इससे यह निर्धारित किया जा सकेगा कि किस प्रकार का मास्क अल्ट्राफाइन कणों को रोकने में सबसे अधिक प्रभावी है।

Share:

Next Post

पीएम मोदी ने दी ‘ईद-ए-मिलाद-उन-नबी' की मुबारकबाद

Fri Oct 30 , 2020
राहुल गांधी और राजनाथसिंह ने भी दी मुबारकबाद नई दिल्ली। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को मुबारकबाद दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा है कि इस दिन सभी करूणा और भाईचारा कायम रखें। पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई बड़े नेताओं ने ईद […]