मध्‍यप्रदेश

खरगोन में बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर लूटे डेढ़ लाख, कर्मचारी को मारी गोली

खरगोन। महेश्वर रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) बाइक (Bike) पर सवार होकर आए लुटेरों ने पहले पेट्रोल भरवाया और फिर पेट्रोल पंप पर फायरिंग (Fireing) शुरू कर दी। इस घटना में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी को गोली के छर्रे लगे हैं, फायरिंग के बाद लुटेरे पेट्रोल पंप के दफ्तर पहुंचे और एक से डेढ़ लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। घायल कर्मचारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पुलिस पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज बरामद कर अज्ञात लुटेरों की तलाश कर रही है।


प्लान बनाकर आए थे लुटेरे

लुटेरों ने जिस अंदाज में वारदात को अंजाम दिया है उसे देखकर यही लग रहा है कि वे काफी समय से इस लूट की प्लानिंग कर रहे थे। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी शिनाख्त में जुटी है। मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया है। साथ ही पुलिस पिछले 15 दिनों के फुटेज भी खंगाल रही है, उसे यकीन है कि लुटेरों ने वारदात से पहले पंप की कई दिन तक रेकी भी की होगी। पेट्रोल पंप संचालक आशीष चौरसिया ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने उसके साथ-साथ पंप पर मौजूद तीन लोगों से लूट की। लूट की रकम 1 से डेढ़ लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

 

Share:

Next Post

एमपी में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष और विधायक के बीच जमकर गाली-गलौच, जानिए कहां का है मामला

Sun Jul 2 , 2023
भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी (BJP) खुद को मजबूत करने के लिए लगातार बैठकें कर चुनावी तैयारियों में जुटी है. ऐसे में कार्यकर्ताओं की नाराजगी भी सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला श्योपुर जिले में देखने को मिला है. यहां विजयपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक (BJP […]