भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

राजधानी से लापता बी.टेक छात्र की औबेदुल्लागंज में रेलवे ट्रेक पर मिली लाश

  • मृतक की इंस्टा आईडी के फोटो पर क्रॉस लगाकर लिखा ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदाÓ

भोपाल। राजधानी के जवाहर चौक से रविवार दोपहर लापता हुए बी.टेक के छात्र की बीती देर रात औबेदुल्लागंज के मिडघाट स्थित रेलवे ट्रेक पर बॉडी मिली है। उसका सिर कटा हुआ है, बॉडी के अन्य हिस्सों पर भी गंभीर चोट हैं। प्रारंभिक तौर पर पुलिस इस मामले को खुदकुशी मान रही है। हालांकि मृतक के मोबाइल से इंस्टा आईडी के स्क्रीन शॉट लिए गए, जो उसके पिता और दोस्तों को सेंड किए गए हैं। इसमें लिखा है कि ‘गुस्ताखे नबी की एक सजा, सिर तन से जुदा… जिससे मामला संदिग्ध हो गया है।


घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर उसकी मोपेड भी मिली है। टीटी नगर पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज की थी। जबकि रायसेन पुलिस मामले की जांच कर रही है। होशंगाबाद पुलिस के मुताबिक मूलत: सिवनी-मालवा निवासी निशांक राठौर (20) पुत्र उमाशंकर राठौर भोपाल के ओरियंटल कॉलेज में बी.टेक पांचवे सेमेस्टर का छात्र था। वह दो साल तक इंद्रपुरी में हॉस्टल में रहा। हाल ही में हॉस्टल छोड़कर जवाहर चौक शास्त्री नगर में दोस्त राज रघुवंशी के साथ रूम शेयर कर रह रहा था। निशांक ने अपनी फेसबुक प्रोफ ाइल में खुद को नोएडा में सॉफ्टवेयर डेवलपर बताया है। राज ने पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर तीन बजे भोपाल के साकेत नगर परीक्षा केंद्र में एग्जाम देने आई बड़ी बहन से मिलने निकला था। यह बात उसने अपने चचेरे भाई शशांक को भी फोन पर बताई थी। रात 8 बजे उसके पिता और दोस्तों के पास उसके मोबाइल से उसका फ ोटो लगा मैसेज आया। मैसेज पढ़कर घबराए पिता ने बेटे के दोस्तों को फ ोन किया। दोस्त राज, चचेरे भाई शशांक ने टीटी नगर थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। तब तक रायसेन पुलिस उसका शव मिडघाट-बरखेड़ा इलाके के रेलवे ट्रैक से बरामद कर चुकी थी। निशांक के पिता उमाशंकर राठौर हरदा में सहकारिता विभाग में पदस्थ हैं। निशांक दो बहनों में इकलौता भाई था। घटना की जानकारी लगने के बाद देर रात वह भी बरखेड़ा पुलिस चौकी पहुंचे। बेटे का शव देखने के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई। वहीं टीटी नगर थाने के टीआई चेन सिंह रघुवंशी का कहना है कि निशांक का ट्रेक रिकार्ड मिला है। वह मंडीदीप तक स्वयं स्कूटी चलाते सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है। हादसे के संबंध में रायसेन पुलिस जांच कर रही है। हालांकि पुलिस अफसर दूसरे पहलुओं पर भी जांच कर रहे हैं।

Share:

Next Post

ट्रेनों में वेटिंग, अब बसें बनेंगी सहारा

Mon Jul 25 , 2022
अगस्त में त्योहारों को देखते हुए कोरोना में बंद बसों का फिर से होगा संचालन इंदौर, रीवा, शिवपुरी और छतरपुर की बसों में बढ़ी बुकिंग भोपाल। त्योहारों पर ट्रेनों की वेटिंग अभी से बढ़ गई है। 20 से 25 दिन तक भोपाल और आस-पास संभाग के तीन से चार लाख यात्री आइएसबीटी से अन्य शहरों […]