विदेश

राष्ट्रपति बाइडन से टेलीविजन भाषण के दौरान हुई गलती, पढ़ दिया गलत संदेश, देखें वीडियो


वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को एक टेलीविजन भाषण के दौरान गलती से टेलीप्रॉम्प्टर पर लिखे निर्देशों को ही पढ़ डाला। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में जो बाइडन अपना भाषण बोल रहे हैं, इसी दौरान वह लगातार बोलते हुए कहते हैं ‘उद्धरण का अंत, लाइन दोहराएं’। जो कि टेलीप्रॉम्प्टर का दिशा-निर्देश है। फिर बाद में, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन टेलीप्रॉम्प्टर पर भाषण पढ़ने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन फिर से सही बोलने लग जाते हैं।


अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन रो बनाम वेड को पलटने के अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के जवाब में गर्भपात के अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से नए कदमों की घोषणा कर रहे थे, जो एक दशक पुराना फैसला था जिसने गर्भपात का संवैधानिक अधिकार स्थापित किया था। कार्यकारी आदेश प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं तक पहुंच की रक्षा करेगा।

Share:

Next Post

अमरनाथ यात्रा अगले आदेश तक स्‍थगित, बादल फटने से अब तक 16 की मौत, 40 से ज्यादा लापता

Sat Jul 9 , 2022
जम्‍मू । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम बादल फटने (Cloudburst) की वजह से अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) को अगले आदेश तक दोनों मार्गों (बालटाल और पहलगाम) से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। पवित्र गुफा में सेना का बचाव अभियान चल रहा है, सेना के हेलिकॉप्टर पवित्र […]