विदेश

संयुक्त राष्ट्र में राम मंदिर का मुद्दा उठाने पर भारत ने दिखाया पाकिस्तान को आईना

संयुक्त राष्ट्र, एजेंसी। संयुक्त राष्ट्र में कई बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। गुरुवार को उसने जम्मू–कश्मीर, विवादित ढांचा विध्वंस और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर टिप्पणियां कीं। प्रतिउत्तर में भारत ने जोरदार विरोध दर्ज कराया और पड़ोसी देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार का मामला उठाते हुए उसे आईना दिखाया।

पाक ने एक बार फिर भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के लिए यूएन मंच का किया इस्तेमाल

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की काउंसलर पालोमी त्रिपाठी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘शांति की संस्कृति’ विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘दुर्भाग्य से पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल ने एक बार फिर भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के लिए संयुक्त राष्ट्र के मंच का इस्तेमाल किया। यह ऐसे समय में हो रहा है जब पाकिस्तान अपने देश में और सीमा पार हिंसा की संस्कृति को ब़़ढावा दे रहा है।’

भारत ने यूएन में पाक द्वारा राम मंदिर निर्माण को लेकर की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा की

त्रिपाठी ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा भी की। त्रिपाठी ने कहा कि ईशनिंदा कानून का इस्तेमाल हिंदुओं, ईसाइयों और सिखों जैसे धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ उनके मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए किया जाता है।

पाक के खिलाफ एक सुर में बोले भारत और अमेरिका

पाकिस्तान को आतंकी संगठनों के खिलाफ तत्काल, सतत और अपरिवर्तनीय कार्रवाई करने की आवश्यकता है। ऐसा करने से यह सुनिश्चित हो सकेगा कि उसके नियंत्रण वाले किसी भी क्षेत्र का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों में नहीं हो रहा है। भारत और अमेरिका ने गुरुवार को संयुक्त बयान में यह बात कही। दोनों देशों ने इस्लामाबाद से मुंबई हमले और पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले सहित अन्य आतंकी हमलों के दोषिषयों के खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाई की भी मांग की। भारत–अमेरिका आतंकवाद निरोधी संयुक्त कार्य समूह की 17वीं बैठक और इंडिया-यूएस डेजिग्नेशन डायलॉग के तीसरे सत्र के बाद जारी एक संयुक्त बयान में दोनों देशों ने आतंकवाद के परोक्ष इस्तेमाल और सीमा-पार आतंकवाद की निंदा की। यह सत्र नौ और 10 सितंबर को ऑनलाइन आयोजित किया गया था।

Share:

Next Post

चीन सभी अमेरिकी राजनयिकों पर प्रतिबंध लगाएगा

Sat Sep 12 , 2020
बीजिंग । चीन ने अमेरिका में अपने दूतावास कर्मियों पर प्रतिबंध के जवाब में बीजिंग में अमेरिका के सभी राजनायिकों पर पारस्परिक प्रतिबंध लगाएगा। इस बारे में अधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं, वहीं इसे लेकर एक बयान भी सामने आया है, जिसमें यह बात कही जा रही है । चीनी मंत्रालय ने बयान […]