इंदौर न्यूज़ (Indore News)

विधायक शुक्ला बोले- बोरिंग मैंने करवाया, शुभारंभ करने गुप्ता पहुंच गए

  • बोरिंग को लेकर 1 नंबर विधानसभा में विधायक और पूर्व विधायक आमने-सामने
  • गुप्ता ने कहा- हम तो ड्रेनेज लाइन का भूमिपूजन करने गए थे, बोरिंग के पाइप हमारी पार्टी की पूर्व पार्षद ने ही डलवाए

इंदौर। एक नंबर विधानसभा में एक बोरिंग में पाइप डलवाने का श्रेय लेने के लिए विधायक और पूर्व विधायक आमने-सामने हो गए। विधायक शुक्ला ने कहा कि बोरिंग मैंने करवाया और पूर्व विधायक गुप्ता उसका शुभारंभ करवाने पहुंच गए, जबकि गुप्ता ने कहा कि बोरिंग मेरे 10 साल के कार्यकाल में हुए और उसमें पाइप बढ़ाने का काम हमारी ही पार्टी की पूर्व पार्षद ने किया। हम कोई शुभारंभ करने नहीं पहुंचे, हम तो वहां पार्टी की एक मीटिंग में गए थे।

वार्ड नंबर 17 में पिछले दिनों एक बोरिंग में पाइप लाइन डालने के मामले में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता पहुंचे और उसको लेकर बताया कि हमारी ही पार्टी यहां सब काम कर रही है। इसके साथ ही वहां ड्रेनेज लाइन का भूमिपूजन भी किया गया। इसी क्षेत्र के कांग्रेसियों ने इसकी जानकारी क्षेत्रीय विधायक संजय शुक्ला को दी और बताया कि गुप्ता विधायक निधि के बोरिंग का शुभारंभ करते फिर रहे हैं। शुक्ला ने कहा कि पिछले साढ़े तीन सालों से क्षेत्र में मैं विकास कार्य करवा रहा हूं और खुद के द्वारा बोरिंग भी करवाए गए हैं, लेकिन गुप्ता उसका श्रेय लेते फिर रहे हैं।


उन्होंने कहा कि वार्ड क्रमांंक 17 के कुशवाह नगर में मेरे द्वारा कराए गए बोरिंग में दो पाइप डलवाए गए थे, उसका नारियल फोडऩे ही वे पहुंच गए, जबकि दूसरी ओर गुप्ता का कहना है कि मैंने ही विधायक निधि से कई काम एक नंबर में करवाए थे और मैंने किसी बोरिंग का शुभारंभ नहीं किया। वहां बूथ विस्तार की एक बैठक रखी गई थी, उसमें हम गए थे तो वहां ड्रेनेज लाइन का भूमिपूजन था, उसमें शामिल हो गए। वह काम भी हमारी पूर्व पार्षद पार्वती कुशवाह द्वारा कराया जा रहा है। दोनों नेताओं के आमने-सामने होने को लेकर इसे निकाय चुनाव से भी जोडक़र देखा जा रहा है। शुक्ला को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था और गुप्ता भी भाजपा की ओर से महापौर चुनाव के लिए दावेदार हैं।

Share:

Next Post

भानगढ़ और भट्टा पुल 30 मई तक शुरू करने की तैयारी

Sun May 15 , 2022
ठेकेदार की टीमें दिन-रात काम पूरा करने में जुटीं, जल्द मिलेगी नई सौगात इन्दौर। पिछले कुछ वर्षों से कुलकर्णी भट्टा पुल का काम धीमी गति से चल रहा था और कुछ बाधाओं के कारण कई दिनों तक काम बंद रहा। अब जैसे-तैसे पुल का काम पूरा किया जा रहा है और 30 मई को इसे […]