इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भानगढ़ और भट्टा पुल 30 मई तक शुरू करने की तैयारी

  • ठेकेदार की टीमें दिन-रात काम पूरा करने में जुटीं, जल्द मिलेगी नई सौगात

इन्दौर। पिछले कुछ वर्षों से कुलकर्णी भट्टा पुल का काम धीमी गति से चल रहा था और कुछ बाधाओं के कारण कई दिनों तक काम बंद रहा। अब जैसे-तैसे पुल का काम पूरा किया जा रहा है और 30 मई को इसे शुरू करने की तैयारी है, वहीं दूसरी ओर भानगढ़ पुल भी इसी दिन शुरू किया जाएगा।

आठ से दस वर्षों से कुलकर्णी भट्टा पुल की मांग चलती रही, लेकिन हर बार बाधाओं के कारण मामला उलझन में पड़ता गया। वर्षों पहले पुल निर्माण को लेकर वहां शिलान्यास हो चुका था, लेकिन काम शुरू नहीं हो पा रहा था। निगम ने कुछ दिनों पहले ही निर्माणाधीन पुल-पुलियाओं के मामले में काम तेजी से कराने के लिए संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए थे, क्योंकि बारिश के चलते काम बाधित होना है।


निगम अधिकारियों के मुताबिक वहां बाधाएं हटाने के बाद काम तेजी से शुरू किया गया और अब संबंधित ठेकेदार दिन-रात पुल के आसपास के हिस्सों का काम करने में जुटा है। सर्विस रोड से लेकर फुटपाथ और अन्य कार्य जल्द पूरे कर 30 मई तक पुल शुरू करने की तैयारी है। इसी प्रकार भानगढ़ का वर्षों पुराना पुल भी ढहाकर नया बनाने का काम शुरू किया गया था, वहां भी पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन कुछ छोटे कार्यों के कारण मामला अटका हुआ है। दोनों पुलों को 30 मई तक शुरू करने की तैयारी चल रही है।

Share:

Next Post

प्रदेश के 1400 कॉलेजों की 6 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 से

Sun May 15 , 2022
नया शिक्षण सत्र, नई शिक्षा नीति का दूसरा साल इंदौर। कॉलेजों में नए शिक्षण सत्र के लिए ऑनलाइन प्रवेश की शुरुआत 2 दिन बाद हो जाएगी। प्रदेश में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए तकरीबन 6 लाख छात्रों को इस बार ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। यह प्रक्रिया 30 मई तक जारी रहेगी। 6 जून को मेरिट […]