बड़ी खबर

अमित शाह से मुलाकात की मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने


नई दिल्ली । मनसे प्रमुख (MNS Chief) राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की (Met) । महाराष्ट्र में भाजपा को एनडीए गठबंधन में एक और राजनीतिक दल को शामिल करने में कामयाबी मिलने जा रही है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनना लगभग तय हो गया है।


मनसे प्रमुख राज ठाकरे गठबंधन के फार्मूले को अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे हैं। अमित शाह और राज ठाकरे की इस मुलाकात में गठबंधन और सीटों को लेकर फैसला होगा। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने राज ठाकरे से मुलाकात कर गठबंधन को लेकर बातचीत की और फिर दोनों नेता अमित शाह के आवास पर पहुंचे।

आपको बता दें कि मनसे प्रमुख भाजपा के आला नेताओं से मुलाकात करने के लिए सोमवार को देर रात दिल्ली आए थे। राज ठाकरे के एनडीए गठबंधन में शामिल होने से भाजपा को महाराष्ट्र में फायदे की उम्मीद है। राज ठाकरे स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के भतीजे और उन्हीं की स्टाइल में फायर ब्रांड राजनीति करने के लिए जाने जाते हैं।

Share:

Next Post

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को फर्जी एनकाउंटर केस में उम्रकैद

Tue Mar 19 , 2024
नई दिल्ली: बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) ने साल 2006 में गैंगस्टर छोटा राजन (Gangster Chhota Rajan) के करीबी सहयोगी लखन भैया के फर्जी एनकाउंटर मामले (fake encounter cases) में पूर्व पुलिसकर्मी प्रदीप शर्मा (Pradeep Sharma) को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को ट्रायल कोर्ट ने इस मामले में बरी […]