आचंलिक

ग्रेसिम के सीएसटू विभाग में मॉक ड्रिल आयोजित

नागदा। ग्रेसिम उद्योग के सीएसटू विभाग में बुधवार को प्रात: 11 बजे टैंक से सीएसटू लीकेज को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित की गई। संस्थान के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संजय व्यास ने बताया कि 3 दिसंबर औद्योगिक सुरक्षा दिवस पर समूह द्वारा यह निर्णय लिया गया कि 5 दिसंबर से 10 दिसंबर तक समूह स्तर पर औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा जायेगा। इसी क्रम में संस्थान में प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित कर कर्मचारियों में सुरक्षा जागरूकता का अलख जगाया जा रहा है। व्यास ने बताया कि इसी क्रम में बुधवार को प्रात: 11 बजे संस्थान के सीएसटू विभाग में टैंक से सीएसटू लीकेज को केंद्रित मॉक ड्रिल की गई।


मॉक ड्रिल के दौरान विभाग के साथ फायर फाइटिंग विभाग, सुरक्षा विभाग की चाक चौबंद व्यवस्था के साथ सब कुछ समय पर नियंत्रित किया गया। मॉक ड्रिल के समय ग्रेसिम के साथ सभी औद्योगिक इकाईयों को सूचित कर अलर्ट मोड में रखा गया था। मॉक ड्रिल के दौरान अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, तहसीलदार सर्वेश यादव, बिरलाग्राम थाना प्रभारी करण पाल सिंह के साथ संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी सुधीर कुमार सिंह, महावीर जैन, आशीष माहेश्वरी, मिनेश अग्रवाल, प्रवीण विजयवर्गीय, राजीव सिंह, विनोद कुमार मिश्रा, दिनेश कुमार चौबे, सुरेश रविंद्रन मौजूद रहे।

Share:

Next Post

कलेक्टर ने बुदनी क्षेत्र के अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का किया निरीक्षण

Thu Dec 8 , 2022
निर्माण कार्यों में तेजी एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश, खेल मैदान का किया निरीक्षण सीहोर। मुख्यमंत्री क्रिकेट कप 12 से 18 दिस बर तक रेहटी में आयोजित किया जाएगा। मु यमंत्री टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधनी विधानसभा की 16 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह […]