बड़ी खबर

“मोदी सरकार की ज़ीरो वैक्सीन नीति भारत माता के सीने में ख़ंजर का कर रही काम- राहूल गांधी

देश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) की दूसरी लहर की रफ्तार अब कम होने लगी है। हालांकि, कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब भी डरा रहा है। इस बीच, पूरे मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों की तरफ से लगातार कोरोना प्रबंधन और वैक्सीनेशन नीति को लेकर केन्द्र सरकार पर हमले किए जा रहे हैं। कांग्रेस नेता और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी भी वैक्सीनेशन (Vaccination) की नीति को लेकर केन्द्र पर हमलावर रुख अख्तियार किए हुए हैं।

राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए एक बार फिर से केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लिया। राहुल ने कहा- “मोदी सरकार की ज़ीरो वैक्सीन नीति भारत माता (Mother India) के सीने में ख़ंजर का काम कर रही है। दुखद सच।”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘झूठी छवि’ के लिए उनकी सरकार के किसी विभाग के मंत्री किसी भी विषय पर बोलने को मजबूर हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री की झूठी छवि के लिए किसी भी विभाग का मंत्री किसी भी विषय पर कुछ भी बोलने के लिए मजबूर है।’’

कोरोना संकट को लेकर राहुल गांधी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में दावा किया था कि टीकाकरण की जो गति अभी चल रही है वह यदि इसी प्रकार चलती रही तो उसके पूरा होने में तीन साल लग जाएंगे।



इसके साथ ही राहुल गांधी ने ये भी कहा था कि, “सरकार और प्रधानमंत्री (Prime minister) को आज तक कोरोना समझ ही नहीं आया है। कोरोना सिर्फ एक बीमारी नहीं है, कोरोना एक बदलती हुई बीमारी है। आप इसको जितना समय और जगह देंगे ये उतना खतरनाक बनता जाएगा। ये दूसरी लहर प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है, प्रधानमंत्री ने जो नौटंकी की, अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं की उसका कारण दूसरी लहर है। अगर वैक्सीनेशन इसी तरह से चलता गया तो मई 2024 में भारत की पूरी जनता का वैक्सीनेशन होगा।वैक्सीनेशन नीति को लेकर राहुल गांधी का केन्द्र सरकार पर निशाना, बोले- भारत माता के सीने में खंजर का कर रही काम

कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब भी डरा रहा है। इस बीच, पूरे मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों की तरफ से लगातार कोरोना प्रबंधन और वैक्सीनेशन नीति को लेकर केन्द्र सरकार पर हमले किए जा रहे हैं ।

Share:

Next Post

Covishield की एक डोज ही काफी, दूसरे की नहीं जरूरत! जल्‍द होगा फैसला

Mon May 31 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की कमी की खबरों के बीच ‘सिंगल शॉट वैक्सीनेशन’ पर भी विचार किया जा सकता है। Covid-19 वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) भविष्य में सिंगल शॉट वैक्सीन बनाई जा सकती है। फिलहाल देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों की दो डोज […]