चुनाव 2024 देश

खुद मोदी ने अंतिम रूप दिया भाजपा की आखिरी सूची को

नई दिल्ली। कल शाम लगभग 5 घंटे चली भाजपा चयन समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विलंब से पहुंचने पर सूची घोषित नहीं हो सकी। बैठक में सभी 94 सीटों पर सहमति बन गई। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं एक-एक सीट पर चर्चा की। माना जा रहा है कि आज शाम या रविवार सुबह तक भाजपा अपनी पांचवीं सूची में सभी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर देगी। पांचवीं सूची भी चौंकाने वाली होगी, जिसमें दो दर्जन से अधिक मौजूदा विधायकों के टिकट कटने के अलावा कुछ मंत्रियों के टिकट काटे जा सकते हैं। साथ ही सूची में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी हो सकता है।


घबराई कांग्रेस… इस्तीफों का दौर, बागी मैदान में
अपने सभी प्रत्याशियों का ऐलान करने के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस में हो रही बड़े पैमाने पर बगावत से पार्टी घबरा गई है। लाख कोशिश के बावजूद टिकट कटे नेताओं को मनाने में पार्टी सफल नहीं हो पा रही है। मुरैना में जहां अजबसिंह कुशवाह ने ऐलान किया कि वह जिले की 6 सीटों पर जब तक कांग्रेस को हरा नहीं देंगे अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे। वहीं टीकमगढ़ की खरगापुर सीट पर अजयसिंह, महू से अंतरसिंह दरबार, ग्वालियर के केदार कंसाना उज्जैन उत्तर, शाजापुर की कालापीपल विधानसभा सीट पर भी प्रत्याशियों का जबरदस्त विरोध हो रहा है। उधर बुरहानपुर, शाजापुर, नर्मदापुरम्, रीवा, मालवा-निमाड़, रतलाम, जावरा, आलोट में भी प्रत्याशियों को लेकर जबरदस्त विरोध किया जा रहा है।

Share:

Next Post

चरित्र शंका में पत्नी की हत्या

Sat Oct 21 , 2023
ग्राम बरदरी में देर रात हुई वारदात इन्दौर (Indore)। देर रात को चरित्र शंका में बाणगंगा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, दोनों राजस्थान से मजदूरी करने के लिए यहां आए हुए थे। पुलिस ने महिला के शव को […]