इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भतीजे की शादी में पहुंचकर मोदीजी ने बढ़ा दिया कैलाश विजयवर्गीय का कद, कई मंत्री भी पहुंचे

इंदौर। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya) के भतीजे विवेक की शादी में कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पहुंचकर सबको चौंका तो दिया ही, वहीं विजयवर्गीय का कद भी बढ़ा गए। यही नहीं केन्द्रीय मंत्रियों के साथ बड़ी संख्या में सांसद और देश के जाने-माने उद्योगपति भी विजयवर्गीय परिवार के आयोजन में पहुंचे और वर-वधू को आशीर्वाद दिया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल के साथ आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए।

भाजपा की राजनीति में विजयवर्गीय का एक बड़ा कद है, इसकी पुष्टि कल खुद प्रधानमंत्री मोदी ने कर दी। केन्द्रीय नेतृत्व ने उन्हें चुनाव में अलग-अलग जवाबदारियां भी दीं, जिसमें वे सफल रहे। सबसे पहले हरियाणा में उन्होंने सरकार बनवाई तो उसके बाद पश्चिम बंगाल में बेहद ही विपरित परिस्थितियों में भी सीटें बढ़वाई। इसी के चलते वे लगातार राष्ट्रीय महासचिव के पद पर काबिज रहे। इन्हीं कामयाबियों के चलते कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विजयवर्गीय के भतीजे की शादी में पहुंचकर उनका जहां कद बढ़ाया, वहीं भाजपा की प्रदेश की राजनीति में एक नई चर्चा को जन्म दे दिया।


इस विवाह समारोह में एक नए राजनैतिक समीकरण को जन्म दिया, क्योंकि यह आयोजन केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर के बंगले पर किया गया था, जहां प्रधानमंत्री कल रात 9 बजे के लगभग पहुंचे और नवदंपत्ति को आशीर्वाद दिया। इस दौरान विजवयर्गीय और उनकी पत्नी आशा विजयवर्गीय, विधायक आकाश विजयवर्गीय और कल्पेश विजयवर्गीय भी मंच पर उनके साथ रहे। वे करीब आधे घंटे तक रूके और अपने मंत्रिमंडल के साथियों के साथ बतियाते रहे। उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नढ्ढा, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीयूष गोयल, प्रहलाद पटेल, अनुराग ठाकुर, नितिन गडक़री, गजेन्द्रसिंह शेखावत, फग्गनसिंह कुलस्ते, अश्विन चौबे, उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, जयंत मलैया, अजय विश्नोई, उद्योगपति गौतम अडानी, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, सावन सोनकर, सांसद शंकर लालवानी, सुमेरसिंह सोलंकी, महेन्द्रसिंह सोलंकी, आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा भी वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। सभी वीआईपी की आगवानी विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, जीतू जिराती, चंदू शिंदे और विजयवर्गीय के परिवार के सदस्यों ने की।

Share:

Next Post

अस्पताल की अलमारी में बेटी का शव, बिस्तर के नीचे मां की लाश मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Thu Dec 22 , 2022
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां एक ही अस्पताल में मां और बेटी दोनों के शव मिले हैं। बताया जा रहा है कि बेटी का शव ऑपरेशन थियेटर की अलमारी में मिला और फिर पलंग के नीचे से मां की लाश मिली। जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के […]