बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

MP में कल होगा मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार, देखें वीडियो

भोपाल। मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार (Cabinet expansion in Madhya Pradesh) कब होगा यह बड़ा सवाल बना हुआ था। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि सोमवार 3.30 बजे मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह होगा। दरअसल, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम मोहन यादव दिल्ली दौरे पर (CM Mohan Yadav on Delhi tour) थे। उन्होंने दिल्ली में पार्टी हाईकमान के नेताओं के साथ मुलाकात की। इसी बीच दावा किया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार के कुछ नाम तय कर लिए गए हैं। वहीं, एक फॉर्म्युला भी तैयार किया गया है कि किस आधार पर विधायकों को जगह मिलेगी।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)


चौंकाने की राजनीति में माहिर बीजेपी एक बार फिर से सियासी झटका दे सकती है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि मोहन यादव के कैबिनेट विस्तार में उन विधायकों को मौका नहीं मिलेगा जो पहली बार चुनाव जीते हैं। मंत्रिमंडल में नए चेहरों के साथ-साथ पुराने नेताओं को भी शामिल किया जाएगा। दो बार से ज्यादा चुनाव जीत चुके नेताओं को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस बार चौंकाने वाला फैसला लेते हुए कई सीनियर नेताओं को मैदान में उतारा। बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों को भी विधानसभा चुनाव का टिकट दिया था। नरेन्द्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह जैसे नेताओं को कैबिनेट में शामिल करना है या नहीं अभी तक इसमें सहमति नहीं बन पाई है।

Share:

Next Post

अभी भी कम नहीं हुए TMC सांसद के तेवर! उपराष्ट्रपति की मिमिक्री पर बोले- 'एक बार नहीं, हजार बार करूंगा'

Sun Dec 24 , 2023
नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री (Mimicry of Vice President Jagdeep Dhankhar) कर विवादों में घिरे टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी (TMC MP Kalyan Banerjee) ने फिर से दोहराया कि एक बार नहीं, हजार बार मिमिक्री करूंगा. उन्होंने कहा कि एक बार मैंने इसे किया है, यदि आवश्यक हो तो मैं इसे एक हजार […]