इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पूरब-पश्चिम को 45 और मध्य क्षेत्र को 55 इंच पानी देकर विदा हुआ मानसून

  • मौसम विभाग ने कल इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों से मानसून की विदाई की घोषणा की

इंदौर (Indore)। शहर को जमकर भिगाने के बाद कल मानसून ने विदाई ले ली है। इस बार मानसून ने पूरब और पश्चिमी शहर को 45 इंच और मध्य शहर को 55 इंच पानी दिया है, जो शहर के सालभर के औसत कोटे से ज्यादा है। इसे देखते हुए गर्मियों तक पानी की कोई समस्या नहीं आने की उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कल मध्यप्रदेश में इंदौर सहित भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, शाजापुर, आगर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, झाबुआ और धार जिले से मानसून की विदाई की औपचारिक घोषणा कर दी है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पिछले चार दिनों से इंदौर सहित इन जिलों में बारिश नहीं हो रही थी और नमी भी कम हो रही थी, साथ ही हवा का रुख भी बदल चुका था। इन्हीं कारणों को देखते हुए मौसम विभाग ने अधिकृत घोषणा की है।


10 किलोमीटर की दूरी, बारिश में 10 इंच का अंतर
इंदौर एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र पर 1 जून से 30 सितंबर के बीच माने जाने वाली मानसून पीरियड में कुल 45.1 इंच बारिश रिकार्ड हुई है, वहीं कृषि महाविद्यालय स्थित मौसम केंद्र पर भी बारिश का आंकड़ा 45.5 इंच पर पहुंचा है, जबकि मध्य क्षेत्र में रीगल स्थित वेदर मॉनिटरिंग स्टेशन पर बारिश का आंकड़ा 55.4 इंच पर पहुंचा है। एयरपोर्ट से रीगल की दूरी करीब 10 किलोमीटर है। ऐसे में सिर्फ 10 किलोमीटर के अंतर पर ही बारिश में 10 इंच का अंतर चौंकाने वाला है। हालांकि इससे पहले भी मध्य क्षेत्र में बारिश के आंकड़े ज्यादा ही रहे हैं।

इतना पानी… गर्मियों तक नहीं आएगी परेशानी
इस साल बढ़े हुए औसत से भी करीब 8 इंच ज्यादा बारिश हुई है। शहर के सभी तालाब और आसपास के डेम भी लबालब हैं। इसे देखते हुए कहा जा रहा है कि शहर को गर्मी के मौसम तक पानी की कोई परेशानी नहीं आएगी।

Share:

Next Post

देर रात केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी पहुंच गए विजयवर्गीय के प्रचार में

Wed Oct 4 , 2023
इंदौर (Indore)। एक नंबर विधानसभा में कल हुई मंडल की बैठक में केन्द्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से प्रत्याशी बनाए गए प्रहलाद पटेल भी पहुंच गए। एक नंबर विधानसभा के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय अभी मंडल स्तर पर वार्डों की बैठकें लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे हैं। कल रात 11 बजे बांगड़दा में चल रही बैठक […]