बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र विधानसभा का मानसून सत्र आज से, सर्वदलीय बैठक संपन्न

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) का मानसून सत्र (Monsoon Session) मंगलवार, 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। इससे पहले सोमवार देर शाम विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम (Assembly Speaker Girish Gautam) की अध्यक्षता में विधानसभा भवन में सर्वदलीय बैठक (all party meeting concluded) संपन्न हुई। बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र में प्रस्तावित कार्यों को सुचारु रुप से निष्पादित किए जाने पर विचार विमर्श किया गया।


बैठक में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, संसदीय कार्य मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं कांग्रेस विधायक नर्मदा प्रसाद प्रजापति, पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा तथा विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह उपस्थित थे।

विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सदन के सुचारू रूप से संचालन के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मीडिया द्वारा विधानसभा को प्राप्त प्रश्नों की जानकारी के संबंध में पूछे जाने पर गौतम ने बताया कि मानसून सत्र में विधायकों की ओर से तारांकित प्रश्न 841 तथा अतारांकित प्रश्न 801 इस प्रकार कुल 1642 प्रश्न प्राप्त हुए हैं।

Share:

Next Post

मप्रः नौ आईएएस अधिकारियों का तबादला, छह जिलों के कलेक्टर बदले

Tue Jul 11 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) (Indian Administrative Service -IAS) के नौ अधिकारियों का तबादला (Transfer of nine officers) करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इस संबंध में सोमवार देर शाम सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, […]