बड़ी खबर

Gujarat के मोरबी में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का स्लैब ढहा

मोरबी (Morbi)। गुजरात के मोरबी (Morbi Gujarat) में बड़ा हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की इमारत (under construction Medical College building) का एक हिस्सा ढह (collapsed) गया। हादसे में पांच कर्मचारी घायल हो गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार रात आठ बजे की है, जो नई इमारत की पहली मंजिल पर भराई के काम के दौरान हुई। कॉलेज अधिकारियों सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल (nearest hospital) ले जाया गया। एक मजदूर मलबे में फंसा हुआ, जिसे बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है।


जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे
मोरबी के अग्निशमन अधिकारी, देवेंद्र सिंह जड़ेजा ने बताया कि रात लगभग 8 बजे फायर स्टेशन पर कॉल आया। कॉल पर जानकारी दी गई कि मेडिकल कॉलेज का एक साइड स्लैब गिर गया है। हमारी टीम मौके पर पहुंची और चार लोगों का बचाव किया। एक व्यक्ति अभी भी फंसा हुआ था। केवल उसका चेहरा दिखाई दे रहा है। उसका पूरा शरीर स्लैब और कंक्रीट के बीच फंसा हुआ है। लगभग 3 बजे सुबह हमने उसे भी बचाया और अस्पताल रेफर किया।

विधायक ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही
मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक दुर्लभजीभाई देथरिया का कहना है कि मोरबी में सरकारी मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है। भराई के दौरान एक स्लैब गिर गया। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम सरकार से अनुरोध करेंगे कि जो भी इसके लिए जिम्मेदार है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Share:

Next Post

जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के साथ हो सकते हैं विधानसभा चुनाव

Sat Mar 9 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), ओडिशा (Odisha), सिक्किम (Sikkim) और अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के साथ ही जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) कराए जा सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ चुनाव आयोग की बैठक में चर्चा हुई है। […]