भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना से और 21 मौतें, 1478 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 1,48,298 हुई

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1478 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 21 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 48 हजार 298 और मृतकों की संख्या 2645 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-453, भोपाल-203, सीहोर-106, जबलपुर-95, ग्वालियर-54 के अलावा अन्य जिलों में 50 से कम मरीज मिले हैं।

बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को प्रदेशभर में 24,554 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1478 पॉजिटिव और 23,076 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 243 सेम्पल रिजेक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,46,820 से बढ़कर 1,48,298 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 29,520, भोपाल 20,031, ग्वालियर, 11,296, जबलपुर 11,416, खरगौन 3600, उज्जैन 3180, मुरैना 2681, सागर 2860, शिवपुरी 2499, नरसिंहपुर 2819, धार 2490, नीमच 2137, रतलाम 2206, बड़वानी 1966, बैतूल 2134, विदिशा 1864, रीवा 2020, शहडोल 2188, दमोह 1899, मंदसौर 1649, खंडवा 1655, सीहोर 1913, होशंगाबाद 2160, सतना 1790, राजगढ़ 1487, झाबुआ 1597, देवास 1713, दतिया 1305, रायसेन 1557, छतरपुर 1366, कटनी 1504, छिंदवाड़ा 1715, अलीराजपुर 1023, अनूपपुर 1323, भिण्ड 1025, शाजापुर 1043, श्योपुर 939, बालाघाट 1527, हरदा 1126, टीकमगढ़ 887, बुरहानपुर 760, सिवनी 1103, सिंगरौली 1094, गुना 835, सीधी 1079, पन्ना 755, मंडला 852, अशोकनगर, 533, डिंडौरी 585, उमरिया 799, आगरमालवा 421 और निवाड़ी 372 मरीज शामिल हैं।
 
राज्य में सोमवार को कोरोना से 21 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर-जबलपुर के तीन-तीन, खरगौन, नीमच, खंडवा के दो-दो और भोपाल, ग्वालियर, नरसिंहपुर, रतलाम, बैतूल, रीवा, दमोह, हरदा व उमरिया के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2624 से बढ़कर 2645 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 638, भोपाल 427, उज्जैन 97, बुरहानपुर 25, खंडवा 41, जबलपुर 182, खरगौन 54, ग्वालियर 146, धार 35  मंदसौर 18, नीमच 34, सागर 116, देवास 23, रायसेन 29, होशंगाबाद 43, सतना 33, आगरमालवा 08, झाबुआ 14, अशोकनगर 14, शाजापुर 16, दतिया 19, छिंदवाड़ा 33, सीहोर 44, उमरिया 11, रतलाम 47, बड़वानी 21, मुरैना 24, राजगढ़ 29, श्योपुर 06, टीमकगढ़ 26, रीवा 29, गुना 15, हरदा 18, कटनी 15, सीधी 09, शिवपुरी 24, अलीराजपुर 13, भिंड 07, बैतूल 50, नरसिंहपुर 22, सिवनी 08, सिंगरौली 21, छतरपुर 27, विदिशा 36, दमोह 44, बालाघाट 08, अनूपपुर 11, शहडोल 25, निवाड़ी 01,मंडला 07 और पन्ना के तीन व्यक्ति शामिल हैं।

बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 1,30,721 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। इनमें 1702 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 14,932 हैं। 

Share:

Next Post

गुजरात : कोरोना महामारी के चलते राज्य के स्थानीय निकाय चुनाव तीन महीने के लिए स्थगित

Tue Oct 13 , 2020
गांधीनगर/अहमदाबाद । कोरोना प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने स्थानीय निकाय चुनाव तीन महीने के लिए स्थगित कर दिए हैं। राज्य के अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, भावनगर, जामनगर महानगर निगम, 231 तहसील पंचायत, 31 जिला पंचायतों का कार्यकाल नवम्बर दिसम्बर माह में समाप्त हो रहा है। बाद में परिस्थितियों की समीक्षा करने के बाद […]