इंदौर न्यूज़ (Indore News)

चोईथराम मंडी में भी मल्टीलेवल पार्किंग के साथ कंट्रोल रूम बनेगा

इंदौर। चोईथराम मंडी में पिछले दिनों एक तालीबानी घटना सामने आई, जिसमें चोरी के आरोप में पकड़े दो युवकों को गांधी से बांधकर घसीटने का वीडियो भी वायरल हुआ, जिसके चलते 9 गार्ड हटाए, तीन चौकीदार निलंबित किए, तो मंडी प्रभारी को हटाने के साथ सचिव को भी नोटिस थमाया गया। कल भोपाल से आई राज्य कृषि विपणन बोर्ड की प्रबंध संचालक श्रीमती जीवी रश्मी ने मंडी प्रांगण का निरीक्षण किया और दो पहिया, चार पहिया वाहनों के लिए मल्टीलेवल पार्किंग बनाने के साथ कंट्रोल रूम की व्यवस्था करने को कहा।


भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर एवं भारसाधक अधिकारी मंडी श्री राजेश राठौर, संयुक्त संचालक मंडी बोर्ड श्री महेन्द्रसिंह चौहान, सहायक संचालक एवं सचिव मंडी श्री नरेश कुमार परमार, व्यापारी प्रतिनिधि श्री ओमप्रकाश गर्ग, श्री मकसूद राईन तथा श्री राजेन्द्र पाटीदार उपस्थित रहे। इस दौरान प्रांगण व्यवस्था के सुधार के संबंध में चर्चा की गई। व्यापारी प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि फल एवं सब्जी मंडी के व्यापार को देखते हुये वर्तमान में अधिकारी-कर्मचारी पर्याप्त संख्या में नहीं है। प्रांगण के आस-पास झुग्गियों में रहने वाले लोगों द्वारा मंडी प्रांगण में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर चोरी आदि की घटनाएं की जाती है। मंडी प्रांगण में एक ही तौलकांटा है। अतिरिक्त एक और तौलकाटा बनाये जाने की मांग की गई। प्रांगण में सुचारू आवागमन हेतु फोर व्हीलर एवं टू-व्हीलर की मल्टीलेवल पार्किंग बनाने को कहा।

Share:

Next Post

ढाई सौ स्क्वेयर फीट छोटे कैसे हो गए भूखंड, सहकारिता विभाग खामोश

Fri Nov 4 , 2022
अग्निबाण की खबर के बाद मचा हल्ला, आम सभा में लिए गए निर्णय का स्पष्टीकरण जारी कर विभाग ने झाड़ा भू-घोटाले से पल्ला इंदौर। भूमाफियाओं के चंगुल में फंसी राजगृही कालोनी में 1500 की बजाय 1250 स्क्वेयर फीट के भूखंड देने के निर्देश सहकारिता विभाग के भोपाल मुख्यालय ने भिजवाए हैं, जिसका खुलासा अग्निबाण ने […]