बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपाल में मंगलवार को 3000 से ज्यादा पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, जानिए क्यों

भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal of Madhya Pradesh) में पुलिस मंगलवार को हाई अलर्ट पर रहेगी. दरअसल मंगलवार को ईद (Eid), परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti) और अक्षय तृतीया (Third day of Akshaya) जैसे त्योहार मनाए जा रहे हैं. ऐसे में 3000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को राजधानी भोपाल में तैनात किया गया है. साथ ही पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ा दी है.


खबर के अनुसार, ईद के त्योहार को देखते हुए ईदगाह और मस्जिदों (Idgah and Mosques) के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. वहीं कलश यात्रा को लेकर भी पुलिस ने शांति समिति के साथ बैठक की है. परशुराम जयंती पर कलश यात्रा के लिए रूट तय किया गया है. कलश यात्रा के रूट पर भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा. सुरक्षा के लिए भोपाल नगरीय पुलिस और रिजर्व बल की तैनाती की जाएगी. संवेदनशील इलाकों की ड्रोन से निगरानी की जाएगी. साथ ही त्योहारों के मौके पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी. संवेदनशील स्थानों पर पुलिस विशेष निगरानी रखेगी. साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है.

Share:

Next Post

कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने के लिए बनाया ये प्लान

Mon May 2 , 2022
ग्वालियर: 2023 के विधानसभा चुनाव (2023 assembly elections) के लिए कांग्रेस मध्य प्रदेश में कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती, डॉ. गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाने के पीछे कांग्रेस की एक बड़ी रणनीति (big strategy) बताई जा रही है. कांग्रेस ग्वालियर-चंबल अंचल में 2018 की सफलता को दोहराने के लिए अभी से तैयारियों में जुटी […]